समस्तीपुरः नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के लिए जिले के रोसरा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत का नाम चयनित हुआ था. पुरस्कार के तहत 10 लाख रुपए पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी के खाते में दिया गया है. यह राशि भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से दी गई है.
पंचायत के विकास में राशि करेंगे खर्च- मुखिया
मुखिया प्रेमा देवी ने कहा कि पुरस्कार में मिली राशि को पंचायत के विकास पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस राशि से पंचायत में एक प्रवेश द्वार और एक निकास द्वार बनाया जाएगा. उसके बाद एक पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी. जिसकी मदद से पंचायत सरकार भवन में लिए गए फैसलों के बारे में पंचायतवासियों को बताया जाएगा. उन्होंने बताया कि उसके बाद पंचायत में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है.
पंचायतवासियों में खुशी की लहर
बता दें कि पंचायती राज मंत्रालय की ओर से दिया जाने वाला नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार पंचायत में बेहतर काम करने के लिए दिया जाता है. यह पुरस्कार मिलने से पंचायतवासियों में खुशी की लहर है. इलाके के लोग मुखिया प्रेमा देवी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.