समस्तीपुर: लॉक डाउन के दौरान अपने घर से दूर इधर-उधर फंसे लोगों का हाल बिगड़ता जा रहा है. जिले के मोरवा प्रखंड के कई गांवों के लोग इस लॉक डाउन में हैदराबाद में फंसे हैं. जरूरी सहायता नहीं मिलने से हैरान-परेशान इन लोगों ने स्थानीय सांसद और स्थानीय विधायक से त्राहिमाम संदेश के जरिये मदद की गुहार लगाई है.
मजदूरों ने लगाई सांसद-विधायक से मदद की गुहार
मोरवा प्रखंड के ररियाही और सिरदिल पंचायत समेत कई दूसरे गांवों के करीब 3 दर्जन से अधिक लोग हैदराबाद में कई जगहों पर फंसे है. मोरवा से मजदूरी करने हैदराबाद गए ये लोग लॉक डाउन की वजह से कई जगहों पर फंस गए. परिजनों के मुताबिक अब उनके पास खाने पीने तक के पैसे नहीं बचे हैं. आस पड़ोस की मदद से वे किसी तरह गुजारा कर रहे हैं. बहरहाल पीड़ित लोगों का संदेश स्थानीय सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्थानीय विधायक विद्यासागर सिंह निषाद तक पहुंचाकर परिजन उनसेे मदद की अपील कर रहे हैं.
दूसरे राज्यों में अब भी फंसे हैं कई मजदूर
कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए लॉक डाउन जरूरी है. लेकिन इन हालातों में सबसे ज्यादा हलकान वैसे लोग है, जो रोज कमाते और उन्हीं पैसों से रोज अपना पेट पालते थे. राज्य सरकार भी विभिन्न राज्यो में फंसे लोगों की हर संभव मदद का एलान जरूर कर रही है लेकिन अब भी ऐसे कई लोग खासे परेशान है.