समस्तीपुर : कहा जाता है कच्ची उम्र का प्यार हमेशा खतरनाक होता है. ऐसा ही कुछ शुक्रवार को दलसिंहसराय स्टेशन पर देखने को मिला. यहां दिल्ली की रहने वाली नाबालिग अपने इंस्टाग्राम प्रेमी से मिलने समस्तीपुर पहुंच गई. इसके बाद दोनों दलसिंहसराय स्टेशन पर पहुंचे. वहां आरपीएफ की टीम ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिंग लड़की गुड़गांव के सेक्टर 23 की रहने वाली है. उसका संपर्क इंस्टाग्राम के जरिए समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के रहने वाले एक लड़के से प्यार हुआ था.
ये भी पढ़ें : Chapra News: छुप-छुपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी
दलसिंहसराय स्टेशन पर मिला प्रेमी जोड़ा : दलसिंहसराय स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसे अपने साथ ले लिया. इसके बाद इसकी सूचना चाइल्डलाइन टीम को दी. आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि दोनों नाबालिग जोड़े को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं चाइल्ड लाइन की टीम आरपीएफ के साथ है.
चाइल्ड लाइन के हवाले नाबालिग : चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्य अविनाश कुमार ने बताया कि उन्हें दलसिंहसराय आरपीएफ की टीम ने सूचना दी थी. इसके बाद उन्होंने दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़े को अपने साथ CWC ले जाएंगे, जहां काउंसलिंग करते हुए दोनों नाबालिग प्रेमी जोड़ों के परिजनों को सूचना देकर उनके हवाले किया जाएगा. फिलहाल दोनों नाबालिक प्रेमी जोड़े का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है. वहीं इसकी सूचना दोनों के परिजनों को भी दे दी गई है.
"आरपीएफ से मुझे सूचना मिली की एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा दलसिंहसराय स्टेशन पर मिला है. इसके बाद दोनों को चाइल्ड लाइन लाया गया है. दोनों के परिजनों को सूचना दी गई है. मेडिकल जांच के बाद दोनों की काउंसिलिंग कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा".- अविनाश कुमार, सदस्य, चाइल्ड लाइन