समस्तीपुरः जिले में मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. वहींं जिला प्रशासन इस आपदा से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है. वहीं तटबंधों के देखरेख और संभावित बाढ़ की आशंका को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए गए है.
मौसम विभाग की चेतावनी
जिले में मानसून अब कहर बरपाने लगा है. इस वर्ष बीते दिनों तक हुए बारिश के आंकलन पर गौर करें तो यह करीब चालीस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. सोमवार और मंगलवार को जिले में सर्वाधिक 220 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम के इस कहर के बीच जहां जिले की सभी प्रमुख नदियों में जल प्रलय जैसे हालात हैं, वहीं गली-मोहल्ले हो या मुख्य सड़क सभी पानी-पानी हो गया है.
भारी बारिश व वज्रपात की संभावना
वहीं अगले कुछ घंटे मौसम के पूर्वानुमान पर गौर करें तो एक बार फिर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बहरहाल मौसम के इस चेतावनी के बाद जिला आपदा कंट्रोल रूम अलर्ट मोड पर है. खासतौर पर तटबंधों के देखरेख व संभावित बाढ़ के आशंका को लेकर जरूरी निर्देश जारी किए गए है. साथ ही बाढ़ प्रभावित कई पंचायतों में बेहतर सहायता के साथ-साथ जगह-जगह जमे पानी के निकासी को लेकर भी सम्बंधित विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.