समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल के मुक्तापुर-किशनपुर रेलखंड के बीच इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है. इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन 21 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक बंद रखा गया है.
रेल दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग के कारण लंबी दूरी की गाड़ी सहित 20 जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है. सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि लंबी दूरी से आने वाली गाड़ियां हाजीपुर से बछवारा के जरिए बरौनी जायेगी. गाड़ियों का परिचालन बरौनी बछवारा से होगा.
इन रेल गाड़ियों का परिचालन रद्द
समस्तीपुर रेल डिवीजन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं. इसमें शहीद एक्सप्रेस, सरयूग जमुना एक्सप्रेस, जयनगर-पटना इंटरसिटी, जीवछह लिंक एक्सप्रेस, जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर, समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर, समस्तीपुर पैसेंजर, बरौनी-समस्तीपुर पैसेंजर, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर, समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर सहित 20 जोड़ी सवारी गाड़ियां शामिल हैं.
लंबी दूरी की गाड़ियां रद्द
समस्तीपुर से जयनगर रूट की सभी गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा. जबकि डिब्रुगढ़ से दिल्ली जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी का परिचालन दरभंगा के लिए रद्द कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि मुक्तापुर और किशनपुर के बीच रेल दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए 20 जोड़ी सवारी गाड़ी के अलावा लंबी दूरी की गाड़ियों का परिचालन बंद रखा गया है.