समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना के ध्रुवगामा गांव में आम तोड़ने के दौरान पेड़ पर चढ़ा एक युवक गिर गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने पास के सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से चिकित्सकों ने उसका प्रथमिक उपचार करने के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल की पहचान चंद्र भूषण झा के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश झा के रूप में हुई है.
प्रथमिक उपचार के बाद रेफर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा गांव में गुरुवार की दोपहर को मुकेश झा आम तोड़ने के लिए बगीचा गया हुआ था. वह आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. इसी दौरान उसका पांव पेड़ से फिसल गया. जिस वजह से वह जमीन पर गिर गया. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसके परिजन को सूचना देकर इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां मुकेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया.
बारिश के कारण भींगा हुआ था पेड़
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार के दोपहर मुकेश आम तोड़ने के लिए बगीचा में गया हुआ ता. बारिश के कारण पेड़ भींगा हुआ था. जिस वजह से मुकेश का पैर पेड़ से फिसल गया और वह पेड़ पर से जमीन पर गिर गया. इस घटना में उसे काफी गंभीर चोटें आई है. परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी कल्याणपुर में भर्ती करवाया. जहां पीएचसी के प्रभारी डॉ बी के ठाकुर ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा के लिए रेफर कर दिया. जहां युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.