समस्तीपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे को लेकर 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सिनेशन को लेकर जिले में बड़े बदलाव किए गए है. 25 जनवरी सोमवार से जिले के सभी ब्लॉक में वैक्सिनेशन सेंटर शुरू किया गया है. वहीं, अब यहां सप्ताह में महज दो दिन ही इसका टीकाकरण होगा.
ये भी पढ़ें..पटना AIIMS में कोरोना वायरस से 3 की मौत, 2 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि
वैक्सीन का नहीं है कोई साइड इफेक्ट
सिविल सर्जन के अनुसार, सोमवार 25 जनवरी से सिर्फ सोमवार और गुरुवार को ही टीका दिया जायेगा. साथ ही सभी ब्लॉक के पीएचसी और सीएचसी में वैक्सिनेशन सेंटर काम करने लगा है. वहीं, अब तक यहां 3600 लोगों ने वैक्सीन लिया है. वैक्सीन को लेकर डरे लोगों से सिविल सर्जन ने अपील करते हुए कहा कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. उन्होंने खुद वैक्सीन लेने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के बाद वे लगातार काम मे व्यस्त है, कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी पढ़ें..अच्छी खबर: 9 महीने बाद बिहार में एक दिन में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 100 से कम, 20 जिलों में कोई केस नहीं
गौरतलब है कि प्रथम फेज के इस वैक्सिनेशन अभियान के तहत जिले में करीब 19 हजार लोगों का टीकाकरण होना है. बहरहाल, इस अभियान को लेकर लगातार समीक्षा और तब्दीली किया जा रहा है.