समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) के परिचालन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. रेल डिवीजन के परिचालन विभाग ने रेल मंडल के अंतर्गत एक साथ 95 स्टेशन मास्टर और अधीक्षक का ट्रांसफर (Transfer of Station Master) कर दिया है. यही नहीं रेल डिवीजन ने इसको लेकर पूरी सूची के साथ जरूरी गाइडलाइंस जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जंक्शन पर लगा कोविड प्रिकॉशन कियोस्क मशीन, आसानी से मिलेगा मास्क और सैनिटाइजर
तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया: जानकारी के अनुसार इसमें 50 का ट्रांसफर प्रशासनिक दृष्टिकोण से और 45 एसएस का तबादला उनके अनुरोध पर किया गया है. इस बड़े फेरबदल में डिवीजन के लगभग सभी बड़े स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर और स्टेशन अधीक्षकों को बदल दिया (major administrative reshuffle) गया है. जानकारी के अनुसार, रेल डिवीजन का परिचालन विभाग इसको लेकर महीनों से जुटा था.
समान वेतन पर तबादला: गौरतलब है कि, सभी स्टेशन मास्टर और अधीक्षकों को समान पद और समान वेतन पर ही तत्काल प्रभाव से तबादला किया (transferred with immediate effect) गया है. वहीं इसमें बहुत से ऐसे अधिकारियों का भी तबादला हुआ है, जो किसी न किसी प्रभाव के कारण कई वर्षों से एक ही स्टेशन पर तैनात थे.
महीनों से जुटा था विभाग: जानकारी के अनुसार 50 का ट्रांसफर प्रशासनिक दृष्टिकोण से और 45 अधीक्षकों का तबादला उनके अनुरोध पर किया गया है. तबादले को लेकर महीनों से जुटा था समस्तीपुर रेल डिवीजन के परिचालन विभाग.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर रेल मंडल की अनोखी पहल, अब यात्रा के दौरान मशीन से कर सकेंगे स्वास्थ्य जांच