समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार समीक्षा बैठक कर रहे. इसी क्रम में डीएम ने सीआरपीएफ और ईटीपीबीएस के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए.
मतदान केंद्र की स्थिति का लिया जायजा
बैठक के दौरान डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि कोरोना को लेकर इस बार कुछ अलग तरीके से मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने इसको लेकर प्रोटोकॉल जारी किया है.
बूथ पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
बैठक में डीएम ने कई कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल और प्रभारी पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्र की स्थिति की जानकारी ली. इसके अलावे डीएम ने कोषांग अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में बूथ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि वर्तमान कोरोना संकट काल में चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के साथ साथ संक्रमण से बचाव करते हुए संपन्न करवाया जाना है. इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार बैठक कर रही है.