ETV Bharat / state

समस्तीपुर में पंचायत का तुगलकी फरमान, प्रेमी युगल की जबरन कराई शादी - समस्तीपुर जबरन शादी न्यूज

समस्तीपुर में पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए प्रेमी युगल की जबरन शादी करा दी. युवक ने इसका विरोध करता भी किया. लेकिन पंचों के दबाव के कारण उसके गले में माला डाल दिया गया.

lovers got forcefully married
lovers got forcefully married
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:37 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:49 PM IST

समस्तीपुर: जिले में पंचायत का ऑन स्पॉट फैसला देखने को मिला है. मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव का है. जहां प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में बैठे पंचों ने दोनों पक्षों का मामला सुनने के बाद भरी पंचायत में युवक के गले में जयमाला डलवा दिया. इसको लेकर युवक ने विरोध भी किया. लेकिन पंचों के दबाव में युवक के गले में माला डाल दिया गया.


परिजनों को दी गई सूचना
पंचों ने बताया कि गांव के रहने वाले बुधन दास का बेटा पड़ोस में रहने वाली एक युवती को 2 सालों से प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर गलत कर रहा है. युवती ने अजीज होकर यह सारी घटना अपने परिजनों को बताई. युवती के माता-पिता ने इस मामले को लेकर पंचों के पास गुहार लगाई. जहां पंचों ने लड़के के परिजनों को सूचना देते हुए गांव में पंचायत बुलाई.

lovers got forcefully married
पंचायत ने जबरन कराई शादी

शादी करने का फरमान जारी
पंचायत ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद और युवती के दिए गए सबूत के आधार पर प्रेमी युगल को शादी करने का फरमान जारी कर दिया. इतना ही नहीं फूल की माला लाकर युवती से जबरन युवक गले में डलवा दिया. युवक इसका विरोध करता भी रहा. लेकिन पंचों के दबाव के कारण उसके गले में माला डाल दिया गया.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: लॉकडाउन के दौरान की थी क्वारंटीन किए गए लोगों की सेवा, अब कर रहे अनशन

दोनों पक्षों को लाया थाना
इसकी सूचना मिलते ही मुसरीघरारी थाने की पुलिस अपने दल-बल के साथ गांव पहुंची और दोनों पक्षों को थाना ले गई. थाने में दोनों पक्ष और ग्रामीण से समझौता होने के बाद दोनों पक्षों को छोड़ दिया गया. पंचायत कर रहे पंचों ने बताया कि ये एक फॉर्मेलिटी पूरी की गई है. दोनों युवक-युवती को मंदिर या कोर्ट में ले जाकर शादी कराई जाएगी. वहीं युवक के परिजन इस शादी से नाराज दिखे.

समस्तीपुर: जिले में पंचायत का ऑन स्पॉट फैसला देखने को मिला है. मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव का है. जहां प्रेम-प्रसंग मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में बैठे पंचों ने दोनों पक्षों का मामला सुनने के बाद भरी पंचायत में युवक के गले में जयमाला डलवा दिया. इसको लेकर युवक ने विरोध भी किया. लेकिन पंचों के दबाव में युवक के गले में माला डाल दिया गया.


परिजनों को दी गई सूचना
पंचों ने बताया कि गांव के रहने वाले बुधन दास का बेटा पड़ोस में रहने वाली एक युवती को 2 सालों से प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर गलत कर रहा है. युवती ने अजीज होकर यह सारी घटना अपने परिजनों को बताई. युवती के माता-पिता ने इस मामले को लेकर पंचों के पास गुहार लगाई. जहां पंचों ने लड़के के परिजनों को सूचना देते हुए गांव में पंचायत बुलाई.

lovers got forcefully married
पंचायत ने जबरन कराई शादी

शादी करने का फरमान जारी
पंचायत ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद और युवती के दिए गए सबूत के आधार पर प्रेमी युगल को शादी करने का फरमान जारी कर दिया. इतना ही नहीं फूल की माला लाकर युवती से जबरन युवक गले में डलवा दिया. युवक इसका विरोध करता भी रहा. लेकिन पंचों के दबाव के कारण उसके गले में माला डाल दिया गया.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: लॉकडाउन के दौरान की थी क्वारंटीन किए गए लोगों की सेवा, अब कर रहे अनशन

दोनों पक्षों को लाया थाना
इसकी सूचना मिलते ही मुसरीघरारी थाने की पुलिस अपने दल-बल के साथ गांव पहुंची और दोनों पक्षों को थाना ले गई. थाने में दोनों पक्ष और ग्रामीण से समझौता होने के बाद दोनों पक्षों को छोड़ दिया गया. पंचायत कर रहे पंचों ने बताया कि ये एक फॉर्मेलिटी पूरी की गई है. दोनों युवक-युवती को मंदिर या कोर्ट में ले जाकर शादी कराई जाएगी. वहीं युवक के परिजन इस शादी से नाराज दिखे.

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.