ETV Bharat / state

बिहार के इस जिले में लॉकडाउन को लग रहा बट्टा, शाम होते ही सड़कों पर दौड़ने लगती हैं गाड़ियां - Lockdown to prevent corona

कोरोना के रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. बार-बार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. लेकिन, समस्तीपुर में लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन
लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 2:47 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से सख्त निर्देश है कि लोग ज्यादा से ज्यादा घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. बावजूद इसके जिला मुख्यालय में इसके विपरीत नजारा देखने को मिलता है.

दरअसल, शाम होते ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है. फिर कुछ ही घंटों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को बट्टा लगता नजर आता है. लोग खुलेआम सड़कों पर कोरोना को न्योता देते नजर आते हैं.

SAMASTIPUR
लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन

नहीं दिखता प्रशासन का खौफ
जिले के सुदूर इलाके को अगर जाने दें तो जिला मुख्यायल में ही लॉक डाउन को लेकर प्रशासनिक सख्ती ढीली नजर आती है. दोपहर के वक्त भले सड़के सुनी रहती हो लेकिन, शाम होते ही लोगों की आवाजाही अचानक बढ़ जाती है. टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर गाड़ियां भी बड़ी संख्या में सड़कों पर दौड़ने लगती हैं. फल, किराना और सब्जियों की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब पूरी तरह खत्म हो जाता है.

पेश है एक रिपोर्ट

अपने स्तर से कोशिश कर रही पुलिस
बता दें कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन अपने स्तर से कोशिश में जुटा है. बीते दिनों ही पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया था. उन्होंने लोगों से कहा था कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आमलोगों की जिम्मेदारी है कि वे इस लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें और बेवजह घरों से निकलने से बचें.

समस्तीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से सख्त निर्देश है कि लोग ज्यादा से ज्यादा घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. बावजूद इसके जिला मुख्यालय में इसके विपरीत नजारा देखने को मिलता है.

दरअसल, शाम होते ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है. फिर कुछ ही घंटों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को बट्टा लगता नजर आता है. लोग खुलेआम सड़कों पर कोरोना को न्योता देते नजर आते हैं.

SAMASTIPUR
लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन

नहीं दिखता प्रशासन का खौफ
जिले के सुदूर इलाके को अगर जाने दें तो जिला मुख्यायल में ही लॉक डाउन को लेकर प्रशासनिक सख्ती ढीली नजर आती है. दोपहर के वक्त भले सड़के सुनी रहती हो लेकिन, शाम होते ही लोगों की आवाजाही अचानक बढ़ जाती है. टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर गाड़ियां भी बड़ी संख्या में सड़कों पर दौड़ने लगती हैं. फल, किराना और सब्जियों की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब पूरी तरह खत्म हो जाता है.

पेश है एक रिपोर्ट

अपने स्तर से कोशिश कर रही पुलिस
बता दें कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन अपने स्तर से कोशिश में जुटा है. बीते दिनों ही पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया था. उन्होंने लोगों से कहा था कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह आमलोगों की जिम्मेदारी है कि वे इस लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें और बेवजह घरों से निकलने से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.