ETV Bharat / state

समस्तीपुर: फल और सब्जी विक्रेताओं के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित की गई जगह - district officer

जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अधिकारी द्वारा सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए दूसरी जगह निर्धारित की गयी है. बाजार में भीड़भाड़ के मद्देनजर यह फैसला लिया गया.

समस्तीपुर
सब्जी विक्रेताओं
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:56 AM IST

समस्तीपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सहारा इलाके में सब्जी और फल विक्रेताओं को जिला प्रशासन के द्वारा जगह निर्धारित की गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला अधिकारी ने निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: पटना और पूर्वी चंपारण जिले के लोग अब 'तरकारी मार्ट' से खरीदेंगे ऑनलाइन सब्जी

पूर्व आदेश में किया गया संशोधन
कचहरी रोड, ताजपुर रोड, मारवाड़ी बाजार रोड, डी.आर.एम ऑफिस रोड और अन्य स्थानों पर सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए निर्धारित जगहों पर दुकान लगाने का आदेश जारी किया गया हैं. इसका उल्लंघन करने वाले दूकानदारों पर कोविड-19 के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

निम्न स्थानों पर आदेशानुसार लगेंगी दुकानें

  • जितवारपुर ग्रामीण चांदनी चौक और हसनपुर कुम्हार टोली के सब्जी विक्रताओं द्वारा हाउसिंग बोर्ड मैदान जितवारपुर में दुकानें लगाई जाएंगी.
  • बंगाली टोला, मालगुदाम चौक, बहादुरपुर एरिया की दुकानें माॅडल हाई स्कूल के फिल्ड में लगेंगी.
  • मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक, गणेश चौक, गोला रोड मगरदही रोड के सब्जी विक्रता चीनी मिल कैम्पस में दुकान लगायेंगे.
  • आर.पी.एफ काॅलोनी, रेलवे, काॅलोनी, मगरदही रोड, माधुरी चौक की दुकानें गोल्फ फील्ड माधुरी चौक में लगेंगी.
  • पंजाबी काॅलोनी, प्रोफेसर काॅलोनी, ताजपुर रोड की मंडी की दुकानें आर.एस.बी. इन्टर विद्यालय के फिल्ड में लगेंगी.
  • काशीपुर, विवेक बिहार मोहनपुर, आजाद चौक के सब्जी विक्रता बी.आर.बी काॅलेज में दुकानें लगायेंगे.
  • वारह पत्थर, ऑफिसर काॅलोनी, मगरदही रोड, रेलवे काॅलोनी की दुकानें चिल्ड्रेन पार्क चर्च के निकट लगेंगी.
  • मुसापुर, धर्मपुर, ताजपुर का पश्चिमी भाग की दुकानें धर्मपुर हाई स्कूल में लगेंगी.
  • पुलिस लाईन, बाजोपुर, शंभूपट्टी के सब्जी विक्रेता दूधपुरा हवाई अड्डा में दुकानें लगायेंगे.
  • सोनवर्षा चौक, कचहरी रोड, हनुमान मंदिर, आजाद चौक की दुकानें आदर्शनगर, बी.एड काॅलेज में लगेंगी.

समस्तीपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सहारा इलाके में सब्जी और फल विक्रेताओं को जिला प्रशासन के द्वारा जगह निर्धारित की गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला अधिकारी ने निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: पटना और पूर्वी चंपारण जिले के लोग अब 'तरकारी मार्ट' से खरीदेंगे ऑनलाइन सब्जी

पूर्व आदेश में किया गया संशोधन
कचहरी रोड, ताजपुर रोड, मारवाड़ी बाजार रोड, डी.आर.एम ऑफिस रोड और अन्य स्थानों पर सब्जी और फल विक्रेताओं के लिए पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए निर्धारित जगहों पर दुकान लगाने का आदेश जारी किया गया हैं. इसका उल्लंघन करने वाले दूकानदारों पर कोविड-19 के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

निम्न स्थानों पर आदेशानुसार लगेंगी दुकानें

  • जितवारपुर ग्रामीण चांदनी चौक और हसनपुर कुम्हार टोली के सब्जी विक्रताओं द्वारा हाउसिंग बोर्ड मैदान जितवारपुर में दुकानें लगाई जाएंगी.
  • बंगाली टोला, मालगुदाम चौक, बहादुरपुर एरिया की दुकानें माॅडल हाई स्कूल के फिल्ड में लगेंगी.
  • मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक, गणेश चौक, गोला रोड मगरदही रोड के सब्जी विक्रता चीनी मिल कैम्पस में दुकान लगायेंगे.
  • आर.पी.एफ काॅलोनी, रेलवे, काॅलोनी, मगरदही रोड, माधुरी चौक की दुकानें गोल्फ फील्ड माधुरी चौक में लगेंगी.
  • पंजाबी काॅलोनी, प्रोफेसर काॅलोनी, ताजपुर रोड की मंडी की दुकानें आर.एस.बी. इन्टर विद्यालय के फिल्ड में लगेंगी.
  • काशीपुर, विवेक बिहार मोहनपुर, आजाद चौक के सब्जी विक्रता बी.आर.बी काॅलेज में दुकानें लगायेंगे.
  • वारह पत्थर, ऑफिसर काॅलोनी, मगरदही रोड, रेलवे काॅलोनी की दुकानें चिल्ड्रेन पार्क चर्च के निकट लगेंगी.
  • मुसापुर, धर्मपुर, ताजपुर का पश्चिमी भाग की दुकानें धर्मपुर हाई स्कूल में लगेंगी.
  • पुलिस लाईन, बाजोपुर, शंभूपट्टी के सब्जी विक्रेता दूधपुरा हवाई अड्डा में दुकानें लगायेंगे.
  • सोनवर्षा चौक, कचहरी रोड, हनुमान मंदिर, आजाद चौक की दुकानें आदर्शनगर, बी.एड काॅलेज में लगेंगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.