समस्तीपुर: कोरोना महामारी के समय जान जाोखिम में डालकर स्वास्थ्यकर्मी काम करते है. इसी कारण जिले में लोजपा के युवा जिलाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने हायाघाट पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललित कुमार लाल और सभी कर्मियों को पाग, चादर और एक गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर रविशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को हमेशा जागरूक कर रहे हैं. लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. इसी कारण देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन है सख्त
इसके अलावे लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. पुलिसकर्मी लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सख्ती बरत रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना संदिग्धों की पहचान करने में लगे हैं. यह देश के लिए गर्व की बात है.