समस्तीपुर: एलजेपी सांसद प्रिंस राज ने परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एक बार जंगल राज कायम हो गया है. आजादी के बाद से विधानसभा में जो घटना हुई है, वह निंदनीय है. उन्होंने बताया कि जिले में दो एलजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ने में विफल है. इस दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सिंह से मुलाकात भी किया.
इसे भी पढ़ें: पटना में बीजेपी नेता की चाकू गोदकर हत्या
पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद
एलजेपी सांसद माननीय प्रिंस राज पूसा प्रखंड प्रमुख पति हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने वैनी थाना क्षेत्र के रेपूरा गांव पहुंचे. जहां प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी और उनके परिजनों से मुलाकात किया. साथ ही घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया और कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया. सदन लौटने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार से लेकर जिला प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाला.
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में जेडीयू नेता की हत्या: सांस टूटने तक पीटते रहे अपराधी
एलजेपी के दो नेताओं की हत्या
प्रिंस राज ने बताया कि जिले में दो एलजेपी नेता की हत्या कर दी गई है, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल है. उन्होंने बताया कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही पंचायत मुखिया राजेश सैनी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. अभी तक पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में विफल है. इसे लेकर उन्होंने प्रभारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार सिंह को परिसदन बुलवाकर मुलाकात किया. उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में फिर से एक बार जंगल राज का आगाज हो गया है. साथ ही उन्होंने विधानसभा में हुए घटना को निंदनीय बताया.
विधानसभा में जिस तरीके की घटना घटित हुई है, आजादी के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है. बिहार की राजनीति देखा जाए तो कहा जा सकता है कि यहां पर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. -प्रिंस राज, एलजेपी सांसद