समस्तीपुर: बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल होने वाला है. इसको लेकर सारी पार्टियां तैयारी में जुटी है. इसी क्रम में एलजेपी ने समस्तीपुर में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. जहां ढडाई लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कवायद चल रही है.
इस सदस्यता अभियान में पार्टी ने ढाई लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. वंही, पार्टी में अधिक से अधिक युवा जुड़े इसको लेकर यह अभियान भी हाईटेक होने जा रहा है.
पार्टी प्रवक्ता ने दी जानकारी
लोजपा प्रवक्ता उमाशंकर मिश्र ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का लोकसभा क्षेत्र और इस दल के बड़े नेताओं का कर्मभूमि रहे इस समस्तीपुर में इस बार लोजपा का सदयस्ता अभियान काफी खास होने वाला है. उन्होंने कहा कि वैसे सदस्यता अभियान इस महीने के शुरू सप्ताह से ही होने वाला था. लेकिन, खरमास के वजहों से इसे कुछ वक्त के लिए टाला गया था. प्रवक्ता ने कहा कि इस बार लोजपा नई रणनीति के तहत अपना सदस्यता अभियान चला रही है.