समस्तीपुर: 21 अक्टूबर को समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का फैसला गुरुवार को आ चुका है. एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज ने यहां भारी जीत हासिल की है. शुरुआती रुझान से ही लोजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए थे. पार्टी उनकी जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त थी. हालांकि, इस जीत की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है.
प्रिंस राज की भारी जीत के बाद से एनडीए खेमे में खासी खुशी देखने को मिल रही है. लोजपा कार्यकर्ताओं ने पहले ही मिठाईयां और जलेबी बनवाने शुरू कर दिए थे. बता दें कि एनडीए के प्रिंस राज ने कांग्रेस के डॉ. अशोक राम को हराया है और जीत दर्ज की है.
रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
गौरतलब है कि इस सीट को लेकर एनडीए और महागठबंधन समेत कुल 8 उम्मीदवारों ने लड़ाई लड़ी थी. लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.