ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बढ़ते आपराधिक मामले पर लेफ्ट ने सरकार पर साधा निशाना, लोजपा ने किया बचाव - फाइनेंस कंपनी

लेफ्ट के नेता ने कहा कि जिले में अपराधियों का बोलबाला है. लगभग प्रतिदिन हत्या, लूट और कई जघन्य आपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार कार्रवाई से ज्यादा सुशासन के नाम पर जनता को भ्रम मे रख रही है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 5:16 PM IST

समस्तीपुर: जिले में बढ़ते आपराधिक मामले को लेकर लेफ्ट के नेता और सत्ता पक्ष में शामिल लोजपा के नेता ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. लेफ्ट के नेता अवधेश कुमार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से भाजपा प्रदेश की सरकार में शामिल हुई है, तब से जिले में जघन्य आपराधों की लंबी सूची तैयार हो गई है. वहीं, लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि प्रशासन अपना कार्य कर रहा है, इस मामले में राजनीति करना सही नहीं है.

'सुशासन पर उठाया सवाल'
लेफ्ट के नेता ने कहा कि जिले में अपराधियों का बोलबाला है. लगभग प्रतिदिन हत्या, लूट और कई जघन्य आपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार कार्रवाई से ज्यादा सुशासन के नाम पर जनता को भ्रम में रख रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस कर रही अपना कार्य'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत की टीम ने लोजपा नेता नीरज भारद्वाज से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अपराध के मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. पुलिस अपना काम कर रही हैं. अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.

गौरतलब है कि इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अपराध को लेकर साल के शुरुआती माह के आंकड़े सुशासन के दावों पर कई सवाल उठा रहे हैं. अगर अपराध के बारे में बात करें तो जिले में पिछले दिनों रतवारा पंचायत के मुखिया समेत दर्जनों लोगों की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, चकमेहसी में फाइनेंस कंपनी, पटोरी में एलआईसी समेत दर्जनों लूट के मामलों को बदमाशों ने अंजाम दिया था.

समस्तीपुर: जिले में बढ़ते आपराधिक मामले को लेकर लेफ्ट के नेता और सत्ता पक्ष में शामिल लोजपा के नेता ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. लेफ्ट के नेता अवधेश कुमार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से भाजपा प्रदेश की सरकार में शामिल हुई है, तब से जिले में जघन्य आपराधों की लंबी सूची तैयार हो गई है. वहीं, लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि प्रशासन अपना कार्य कर रहा है, इस मामले में राजनीति करना सही नहीं है.

'सुशासन पर उठाया सवाल'
लेफ्ट के नेता ने कहा कि जिले में अपराधियों का बोलबाला है. लगभग प्रतिदिन हत्या, लूट और कई जघन्य आपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार कार्रवाई से ज्यादा सुशासन के नाम पर जनता को भ्रम में रख रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पुलिस कर रही अपना कार्य'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत की टीम ने लोजपा नेता नीरज भारद्वाज से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अपराध के मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. पुलिस अपना काम कर रही हैं. अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.

गौरतलब है कि इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अपराध को लेकर साल के शुरुआती माह के आंकड़े सुशासन के दावों पर कई सवाल उठा रहे हैं. अगर अपराध के बारे में बात करें तो जिले में पिछले दिनों रतवारा पंचायत के मुखिया समेत दर्जनों लोगों की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, चकमेहसी में फाइनेंस कंपनी, पटोरी में एलआईसी समेत दर्जनों लूट के मामलों को बदमाशों ने अंजाम दिया था.

Intro:क्राइम से कराह रहा है यह जिला , यैसा कोई दिन नही , जिस दिन हत्या व लूट जैसी घटना जिले की सुर्खियां न बनी हो । अपराध को लेकर साल के शुरुआती माह के आंकड़े सुशासन के दावों पर कई सवाल उठा रहे । साथ ही यह इस चुनावी वर्ष सियासी दलों के लिए एक बड़ा मुद्दा बनते जा रहा ।


Body:वैसे तो विधि व्यवस्था के मामले पर पूरे बिहार में बबाल मचा है । लेकिन अगर इस जिले की बात करे तो , वर्ष के शुरुआती माह में ही अपराध के बढ़े आंकड़े सिस्टम पर एक बड़ा सवाल है । महज बीते 25 दिनों की बात की जाए तो , इस दौरान कई बड़े आपराधिक घटनाओं में रतवारा पंचायत के मुखिया समेत दर्जनों लोगों की हत्या कर दी गयी । वंही चकमेहसी फाइनेंस कंपनी , पटोरी में एलआईसी समेत जिले में दर्जनों बड़ी लूट व छिनतई की बड़ी घटना घटी । यही नही इस माह दलसिंहसराय के पगरा , चकमेहसी में एक कारोबारी व अन्य कई जगहों पर डकैतों ने भी तांडव मचाया । बहरहाल जिले में बिगड़ते विधि व्यवस्था पर विपक्ष एकजुट हो रहे , व यह इस चुनावी वर्ष जिले के सियासत में बड़ा मुद्दा भी बनता जा रहा । बाईट - अवधेश कुमार सिंह , नेता , लेफ्ट । वीओ - वैसे जिले में बिगड़ते विधि व्यवस्था के मामले पर सत्तापक्ष सिर्फ व सिर्फ कार्यवाही की दुहाई दे रहा । लेकिन अपराध के बढ़ते इन आंकड़ो पर उनके पास कोड़ी दलील के अलावा कुछ नही । बाईट - नीरज भारद्वाज , नेता , लोजपा ।


Conclusion:बहरहाल , अगर विधि व्यवस्था का यही हाल रहा तो , यह विरोधियों के लिए एक बड़ा सियासी मुद्दा सरकार के खिलाफ होगा । लेकिन इन सब बीच बड़ा सवाल , आखिर क्या जिले के लोग इसी तरह अपराध के साये में डर डर कर जियेंगे । क्लोजिंग पीटीसी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.