समस्तीपुर: जिले में बढ़ते आपराधिक मामले को लेकर लेफ्ट के नेता और सत्ता पक्ष में शामिल लोजपा के नेता ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. लेफ्ट के नेता अवधेश कुमार ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब से भाजपा प्रदेश की सरकार में शामिल हुई है, तब से जिले में जघन्य आपराधों की लंबी सूची तैयार हो गई है. वहीं, लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि प्रशासन अपना कार्य कर रहा है, इस मामले में राजनीति करना सही नहीं है.
'सुशासन पर उठाया सवाल'
लेफ्ट के नेता ने कहा कि जिले में अपराधियों का बोलबाला है. लगभग प्रतिदिन हत्या, लूट और कई जघन्य आपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन सरकार कार्रवाई से ज्यादा सुशासन के नाम पर जनता को भ्रम में रख रही है.
'पुलिस कर रही अपना कार्य'
इस मामले पर जब ईटीवी भारत की टीम ने लोजपा नेता नीरज भारद्वाज से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अपराध के मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. पुलिस अपना काम कर रही हैं. अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.
गौरतलब है कि इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अपराध को लेकर साल के शुरुआती माह के आंकड़े सुशासन के दावों पर कई सवाल उठा रहे हैं. अगर अपराध के बारे में बात करें तो जिले में पिछले दिनों रतवारा पंचायत के मुखिया समेत दर्जनों लोगों की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, चकमेहसी में फाइनेंस कंपनी, पटोरी में एलआईसी समेत दर्जनों लूट के मामलों को बदमाशों ने अंजाम दिया था.