समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या (Murder Of Jewelry Businessman In Samastipur) कर दी गई. व्यवसायी की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव निवासी शिवरत कुमार के रूप में हुई है. वह पिछले दो दिनों से घर से लापता था. जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच में जुटी पुलिस ने खोजबीन के दौरान मृतक का शव बरामद किया, जो गांव में ही जमीन के नीचे दफन था. बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे का कारण प्रेम प्रसंग है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: खुलासा : 500 बकरों की बलि देने वाले हथियार से सगे भाई को टुकड़ों में काटकर फेंका था
घर से बारात जाने के लिए निकला: जानकारी के मुताबिक मृतक स्वर्ण व्यवसायी शिवरत कुमार पिता राज किशोर ठाकुर रोसड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर महद्दीपुर वार्ड नम्बर 16 का निवासी है. वह दो दिन पहले रविवार को घर से दलसिंहसराय बारात जाने को निकला था. अगले दिन सोमवार को जब परिजनों ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो नहीं हो पाया. इसके बाद परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: प्यार के चक्कर में पत्नी ने करा दी पति की हत्या! बदमाशों ने सीने में दागी गोली
शव छिपाने के लिए दफनाया: पुलिस लापता स्वर्ण व्यवसायी को तलाश करने में जुटी थी. इसी क्रम में मृतक के गांव से ही एक शव जमीन में दफनाया हुआ बरामद किया गया. जिसकी पहचान लापता स्वर्ण व्यवसायी के रूप में हुई. पुलिस के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर शव को छिपाने के लिए जमीन में दफना दिया गया था. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP