ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली: जीविका की टीम ने सांप-सीढ़ी के खेल के जरिए दिया संदेश - Neeraj Kumar Sinha

लूडो में सांप-सीढ़ी के खेल के जरिए जीविका ने जल जीवन हरियाली, दहेजप्रथा, बाल विवाह, शराब, खेतो में पुआल जलाने के बढ़ते चलन, बारिश के पानी का संचय जैसे गंभीर मसलों को इस खेल के जरिये लोगों को समझाने की कोशिश की.

eevika dept aware people with snake ladder game
eevika dept aware people with snake ladder game
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:37 PM IST

समस्तीपुर: जीविका की ओर से जल जीवन हरियाली जैसे गंभीर मुद्दे को सांप सीढ़ी खेल के जरिए एक अनूठे रुप में पेश किया गया है. इसके जरिए ही विभाग जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. इसके अलावा जल संरक्षण, खेतों में पुआल जलाने, शराब की बुरी लत को बड़ी आसानी से इस लूडो गेम के जरिये जन जन तक पंहुचाया जा रहा है.

लूडो में सांप-सीढ़ी खेल के जरिए जीविका ने किया जागरुक
दरअसल लूडो में सांप-सीढ़ी के खेल से हर कोई वाकिफ है. कैसे सीढ़ी आपकी जीत की राह को आसान बनाती है, और सांप आपको मंजिल से दूर करता है. कुछ इसी खेल के जरिए जीविका ने जल जीवन हरियाली, दहेजप्रथा, बाल विवाह, शराब, खेतो में पुआल जलाने के बढ़ते चलन, बारिश के पानी का संचय जैसे गंभीर मसलों को इस खेल के जरिये लोगों को समझाने की कोशिश की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

खेल के जरिए जागरुक करने की अनूठी मुहिम
पूरी प्रदर्शनी पर जीविका के प्रोग्राम ऑफिसर नीरज कुमार सिन्हा का कहना है कि सांप-सीढ़ी खेल के जरिए ही लोगों को इन गंभीर मुद्दों पर जागरुक करने की कोशिश की जा रही है. जैसे खेल में अच्छा करेंगे तो सीढ़ि के जरिए ऊपर की ओर बढेंगे और बुरा करेंगे तो सांप की वजह से नीचे जाएंगे. जिंदगी भी वैसी ही है हमें खेल की तरह ही जिंदगी में अच्छा करना है.

समस्तीपुर: जीविका की ओर से जल जीवन हरियाली जैसे गंभीर मुद्दे को सांप सीढ़ी खेल के जरिए एक अनूठे रुप में पेश किया गया है. इसके जरिए ही विभाग जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. इसके अलावा जल संरक्षण, खेतों में पुआल जलाने, शराब की बुरी लत को बड़ी आसानी से इस लूडो गेम के जरिये जन जन तक पंहुचाया जा रहा है.

लूडो में सांप-सीढ़ी खेल के जरिए जीविका ने किया जागरुक
दरअसल लूडो में सांप-सीढ़ी के खेल से हर कोई वाकिफ है. कैसे सीढ़ी आपकी जीत की राह को आसान बनाती है, और सांप आपको मंजिल से दूर करता है. कुछ इसी खेल के जरिए जीविका ने जल जीवन हरियाली, दहेजप्रथा, बाल विवाह, शराब, खेतो में पुआल जलाने के बढ़ते चलन, बारिश के पानी का संचय जैसे गंभीर मसलों को इस खेल के जरिये लोगों को समझाने की कोशिश की.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

खेल के जरिए जागरुक करने की अनूठी मुहिम
पूरी प्रदर्शनी पर जीविका के प्रोग्राम ऑफिसर नीरज कुमार सिन्हा का कहना है कि सांप-सीढ़ी खेल के जरिए ही लोगों को इन गंभीर मुद्दों पर जागरुक करने की कोशिश की जा रही है. जैसे खेल में अच्छा करेंगे तो सीढ़ि के जरिए ऊपर की ओर बढेंगे और बुरा करेंगे तो सांप की वजह से नीचे जाएंगे. जिंदगी भी वैसी ही है हमें खेल की तरह ही जिंदगी में अच्छा करना है.

Intro:जल जीवन हरियाली जैसे गंभीर मुद्दे को सांप सीढ़ी खेल के जरिये जीविका अनूठा जागरूकता कार्यक्रम चला रहा । यही नही जल संरक्षण , खेतों में पुआल जलाने , शराब की बुरी लत आदि को बड़े आसानी से इस लूडो गेम के जरिये जन जन तक पंहुचाया जा रहा ।


Body:लूडो में साँप सीढ़ी का खेल से हर कोई वाकिफ है , कैसे सीढ़ी आपके जीत के राह को आसान बनाता है और सांप आपको मंजिल से दूर करता है । कुछ इसी खेल के जरिये जीविका ने जल जीवन हरियाली , दहेजप्रथा , बाल विवाह , शराब , खेतो में पुआल जलाने के बढ़ते चलन , बारिश के जल का संचय आदि गंभीर मसलों को इस खेल के जरिये लोगों को समझाने का प्रयास किया ।

वॉक थ्रू ( नीरज कुमार सिन्हा , प्रोग्राम ऑफिसर , जीविका )


Conclusion:गौरतलब है की , यैसे खेल के जरिये जीविका से जुड़ी सदस्य बहुत आसानी से हर वर्ग को आकर्षित भी कर रही , वंही इसके मूल में छिपे बड़े संदेश के जागरूक कर रहीं।

वॉक थ्रू ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.