समस्तीपुर: जीविका की ओर से जल जीवन हरियाली जैसे गंभीर मुद्दे को सांप सीढ़ी खेल के जरिए एक अनूठे रुप में पेश किया गया है. इसके जरिए ही विभाग जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. इसके अलावा जल संरक्षण, खेतों में पुआल जलाने, शराब की बुरी लत को बड़ी आसानी से इस लूडो गेम के जरिये जन जन तक पंहुचाया जा रहा है.
लूडो में सांप-सीढ़ी खेल के जरिए जीविका ने किया जागरुक
दरअसल लूडो में सांप-सीढ़ी के खेल से हर कोई वाकिफ है. कैसे सीढ़ी आपकी जीत की राह को आसान बनाती है, और सांप आपको मंजिल से दूर करता है. कुछ इसी खेल के जरिए जीविका ने जल जीवन हरियाली, दहेजप्रथा, बाल विवाह, शराब, खेतो में पुआल जलाने के बढ़ते चलन, बारिश के पानी का संचय जैसे गंभीर मसलों को इस खेल के जरिये लोगों को समझाने की कोशिश की.
खेल के जरिए जागरुक करने की अनूठी मुहिम
पूरी प्रदर्शनी पर जीविका के प्रोग्राम ऑफिसर नीरज कुमार सिन्हा का कहना है कि सांप-सीढ़ी खेल के जरिए ही लोगों को इन गंभीर मुद्दों पर जागरुक करने की कोशिश की जा रही है. जैसे खेल में अच्छा करेंगे तो सीढ़ि के जरिए ऊपर की ओर बढेंगे और बुरा करेंगे तो सांप की वजह से नीचे जाएंगे. जिंदगी भी वैसी ही है हमें खेल की तरह ही जिंदगी में अच्छा करना है.