समस्तीपुरः समस्तीपुर में जदयू नेता का शव बरामद किया गया है. कल्याणपुर इलाके के बासुदेवपुर बूढ़ी गंडक नदी धार इलाके में जेडीयू नेता का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी दी गई है कि जदयू कार्यकर्ता मोहम्मद खलील आलम रिजवी का शव है. वे 16 फरवरी को ही घर से गायब थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.
यह भी पढ़ें- RTI कार्यकर्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतरे लोग, पत्नी ने काट ली हाथ की नस
बताया जाता है कि मुसरीघरारी हुडरिया गांव के रहने वाले जदयू कार्यकर्ता मोहम्मद खलील आलम रिजवी 16 फरवरी को किसी काम से अपने घर से निकले थे. वे लौटकर घर नहीं आए थे. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए मुसरीघरारी थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस छानबीन में जुटी थी. इसी बीच टावर लोकेशन मिलने के बाद पुलिस के द्वारा बासुदेवपुर इलाके में छापेमारी की गई, तो जदयू नेता का अधजला शव बरामद किया. वहीं इस सूचना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया.
परिजनों ने कहा कि खलील आलम रिजवी के मोबाइल से ही कॉल आया था. कोई फिरौती की रकम मांग रहा था. नहीं देने पर उनकी हत्या कर देने की धमकी दी गई थी. इस घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद हुडरिया गांव में मातम का माहौल बना हुआ है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP