ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सरायरंजन विधानसभा से विजय कुमार चौधरी और अरविंद कुमार साहू ने भरा पर्चा - Vijay Choudhary, JDU candidate

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए सरायरंज से जेडीयू और आरजेडी प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए. साथ ही फिर से सरकार बनाने का दावा किया.

JDU and RJD  leader filled the nomination form from Sarairanjan assembly constituency
JDU and RJD leader filled the nomination form from Sarairanjan assembly constituency
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:50 PM IST

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार तक तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. वहीं, सोमवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वस्त माने जाने वाले विजय कुमार चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. साथ ही आरजेडी के प्रत्याशी अरविंद कुमार साहू ने भी नामांकन दाखिल किया.

विजय कुमार चौधरी ने नामांकन दाखिल करने के बाद सरकार की कई उपलब्धियों को गिनवाया. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने लोजपा के एनडीए से अलग होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

एनडीए की सरकार में राज्य के अंदर काफी विकास हुआ है. सिर्फ सारय रंजन विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे समस्तीपुर में काफी विकास हुआ है. जनता की ओर से काम को लेकर जो फीडबैक मिला है, उससे यही लगता है कि पहले से ज्यादा सीटों पर राज्य में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.- विजय चौधरी, जेडीयू प्रत्याशी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोजपा से इस बार के चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एक बार फिर से बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार को सीएम बनाने का पूरा मूड बना चुकी है. क्योंकि जनता को नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है. जब भरोसा कायम रहता है तो विकल्प की तलाश क्यों किया जाए. इसीलिए फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है.

पेश है रिपोर्ट

'सरायरंज का नहीं हुआ विकास'

हालांकि आरजेडी प्रत्याशी अरविंद कुमार साहु ने भी महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरा और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं करने का आरोप लगाया.

सारयरंजन सहित समस्तीपुर जिले में किसी तरह का विकास नहीं हुआ है. वहीं, प्रदेश में भ्रष्टाचार के साथ बेरोजगारी व्याप्त है. इसीलिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है.- अरविंद कुमार साहू ,आरजेडी प्रत्याशी

तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार तक तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. वहीं, सोमवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वस्त माने जाने वाले विजय कुमार चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. साथ ही आरजेडी के प्रत्याशी अरविंद कुमार साहू ने भी नामांकन दाखिल किया.

विजय कुमार चौधरी ने नामांकन दाखिल करने के बाद सरकार की कई उपलब्धियों को गिनवाया. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने लोजपा के एनडीए से अलग होने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

एनडीए की सरकार में राज्य के अंदर काफी विकास हुआ है. सिर्फ सारय रंजन विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे समस्तीपुर में काफी विकास हुआ है. जनता की ओर से काम को लेकर जो फीडबैक मिला है, उससे यही लगता है कि पहले से ज्यादा सीटों पर राज्य में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.- विजय चौधरी, जेडीयू प्रत्याशी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोजपा से इस बार के चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एक बार फिर से बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार को सीएम बनाने का पूरा मूड बना चुकी है. क्योंकि जनता को नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है. जब भरोसा कायम रहता है तो विकल्प की तलाश क्यों किया जाए. इसीलिए फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है.

पेश है रिपोर्ट

'सरायरंज का नहीं हुआ विकास'

हालांकि आरजेडी प्रत्याशी अरविंद कुमार साहु ने भी महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बिहार सरकार को घेरा और सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं करने का आरोप लगाया.

सारयरंजन सहित समस्तीपुर जिले में किसी तरह का विकास नहीं हुआ है. वहीं, प्रदेश में भ्रष्टाचार के साथ बेरोजगारी व्याप्त है. इसीलिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है.- अरविंद कुमार साहू ,आरजेडी प्रत्याशी

तीन चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.