ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लाख कोशिशों के बाद भी जिले में फल-फूल रहा है अवैध शराब का धंधा - शराब के नेक्सेस

जिले में शराबबंदी के बाद से अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 2017 में 636 के करीब मामले दर्ज हुए थे. 2018 में अवैध शराब के मामले बढ़कर 854 हो गए. वहीं, इस साल अभी आठ महीने के अंदर 3300 से अधिक मामले बताने को काफी है कि यह अवैध व्यवसाय जिले में लगतार बढ़ता ही जा रहा है.

फल-फूल रहा है अवैध शराब का धंधा
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 9:21 PM IST

समस्तीपुर: सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी समस्तीपुर जिला अवैध शराब कारोबारियों का सुरक्षित गढ़ बनता जा रहा है. रोज शराब के बड़े खेप पकड़े जा रहे हैं, लेकिन फिर भी शराब का यह धंधा पूरी तरह शबाब पर है. छोटे से बड़े कारोबारियों के साथ-साथ खादी और खाकी वालों की बढ़ती संलिप्तता सवाल उठा रहा है कि कहीं, इस शराबबंदी कानून को लागू करने वाले ही इसमें सेंधमारी पर तो उतारू नहीं हैं.

समस्तीपुर मे अवैध शराब का बढ़ता कारोबार

कानून का कोई खौफ नहीं
शराबबंदी के बावजूद जिले में अवैध शराब के पकड़े जाने वाली खेप बताने के लिए काफी है कि लाख बंदिशों के बाद भी इसके अवैध कारोबार में जुटे लोगों को कानून का कोई खौफ नहीं है. हद तो यह है कि ऊंचे रसूखवालों से लेकर नेता और कानून के रक्षक तक शराब के इस अवैध खेल को बड़ी आसानी से खेल रहे हैं.

Large batch of recovered illicit liquor
बरामद अवैध शराब की बड़ी खेप

3300 से अधिक मामले दर्ज
दिन दूनी रात चौगुनी फायदे वाले इस कारोबार का हाल यह है कि बीते कुछ वर्षों के अंदर लगभग 2 लाख सात हजार लीटर से अधिक देशी और विदेशी शराब जब्त किए जा चुके हैं. 3300 से अधिक मामले इसको लेकर दर्ज हुए हैं. वहीं, 3500 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन इस नशे के कारोबार का लत ऐसा लगा है कि आज जिले में यह अवैध कारोबार पूरी तरह से फल-फूल रहा है.

illegal liquor
अवैध शराब

जिले में अवैध शराब का बढ़ता मामला
सवाल यह है कि क्या इसको रोकने वाले फेल हो रहे हैं, या फिर उनके संरक्षण में ही यह काला खेल चल रहा है. सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों का तो कुछ ऐसा ही आरोप है. वैसे जिले के वरीय पुलिस अधिकारी का मानना है कि पुलिस इस शराब के नेक्सेस के खिलाफ काफी सख्त है. जिले में शराबबंदी के बाद से अब तक के आंकड़ो पर गौर करें तो 2017 में 636 के करीब मामले दर्ज हुए थे. 2018 में अवैध शराब के मामले बढ़कर 854 हो गए. वहीं, इस साल अभी आठ महीने के अंदर 3300 से अधिक मामले बताने को काफी है कि यह अवैध कारोबार जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

समस्तीपुर: सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी समस्तीपुर जिला अवैध शराब कारोबारियों का सुरक्षित गढ़ बनता जा रहा है. रोज शराब के बड़े खेप पकड़े जा रहे हैं, लेकिन फिर भी शराब का यह धंधा पूरी तरह शबाब पर है. छोटे से बड़े कारोबारियों के साथ-साथ खादी और खाकी वालों की बढ़ती संलिप्तता सवाल उठा रहा है कि कहीं, इस शराबबंदी कानून को लागू करने वाले ही इसमें सेंधमारी पर तो उतारू नहीं हैं.

समस्तीपुर मे अवैध शराब का बढ़ता कारोबार

कानून का कोई खौफ नहीं
शराबबंदी के बावजूद जिले में अवैध शराब के पकड़े जाने वाली खेप बताने के लिए काफी है कि लाख बंदिशों के बाद भी इसके अवैध कारोबार में जुटे लोगों को कानून का कोई खौफ नहीं है. हद तो यह है कि ऊंचे रसूखवालों से लेकर नेता और कानून के रक्षक तक शराब के इस अवैध खेल को बड़ी आसानी से खेल रहे हैं.

Large batch of recovered illicit liquor
बरामद अवैध शराब की बड़ी खेप

3300 से अधिक मामले दर्ज
दिन दूनी रात चौगुनी फायदे वाले इस कारोबार का हाल यह है कि बीते कुछ वर्षों के अंदर लगभग 2 लाख सात हजार लीटर से अधिक देशी और विदेशी शराब जब्त किए जा चुके हैं. 3300 से अधिक मामले इसको लेकर दर्ज हुए हैं. वहीं, 3500 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन इस नशे के कारोबार का लत ऐसा लगा है कि आज जिले में यह अवैध कारोबार पूरी तरह से फल-फूल रहा है.

illegal liquor
अवैध शराब

जिले में अवैध शराब का बढ़ता मामला
सवाल यह है कि क्या इसको रोकने वाले फेल हो रहे हैं, या फिर उनके संरक्षण में ही यह काला खेल चल रहा है. सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों का तो कुछ ऐसा ही आरोप है. वैसे जिले के वरीय पुलिस अधिकारी का मानना है कि पुलिस इस शराब के नेक्सेस के खिलाफ काफी सख्त है. जिले में शराबबंदी के बाद से अब तक के आंकड़ो पर गौर करें तो 2017 में 636 के करीब मामले दर्ज हुए थे. 2018 में अवैध शराब के मामले बढ़कर 854 हो गए. वहीं, इस साल अभी आठ महीने के अंदर 3300 से अधिक मामले बताने को काफी है कि यह अवैध कारोबार जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Intro:सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी जिला अवैध शराब कारोबारियों का सुरक्षित गढ़ बनता जा रहा । रोज शराब के बड़े खेप पकड़े जा रहे , लेकिन फिर भी शराब का यह धंधा पूरी तरह शवाब पर है । छोटे से बड़े कारोबारियों के साथ साथ खादी व खाखी वालों की बढ़ी संलिप्ता सवाल उठा रहा , कंही इस शराबबंदी कानून को लागू करने वाले ही इसमें सेंधमारी पर तो नही उतारू ।


Body:शराबबंदी के बावजूद जिले में अवैध शराब के पकड़े जाने वाले खेप बताने को काफी है की , लाख बंदिशों के बाद भी , इसके अवैध कारोबार में जुटे लोगों को कानून का कोई खौफ नही । हद तो यह है की , ऊंचे रसूखवालों से लेकर नेता व कानून के रक्षक तक , शराब के इस अवैध खेल को बड़ी आसानी से खेल रहे । दिन दूनी रात चौगुनी फायदे वाले इस कारोबार का हाल यह है की , बीते कुछ वर्षों के अंदर लगभग 2 लाख सात हजार लीटर से अधिक देशी व विदेशी शराब जब्त किए जा चुके है । 3300 से अधिक मामले इसको लेकर दर्ज हुए है , वंही 3500 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है । लेकिन इस नशे के कारोबार का लत यैसा लगा है की , आज जिले में यह अवैध कारोबार पूरी तरह फल फूल रहा । सवाल क्या इसको रोकने वाले फेल हो रहे , या फिर उनके संरक्षण में ही यह काला खेल चल रहा । समाजिक सरोकार से जुड़े लोगों का तो कुछ यैसा ही आरोप है । वैसे जिले के वरीय पुलिस अधिकारी का मानना है की , पुलिस इस शराब के नेक्सेस के खिलाफ काफी सख्त है ।

बाईट - आर . एन . पांडे , समाजिक कार्यकर्ता ।

बाईट - विकास बर्मन , एसपी , समस्तीपुर ।


Conclusion:गौरतलब है की , जिले में शराबबंदी के बाद से अबतक के आंकड़ो पर गौर करे तो , 2017 में 636 के करीब मामले दर्ज हुए थे वंही 2018 में यह बढ़कर 854 था । वंही इस साल अभी आठ महीने के अंदर 3300 से अधिक मामले बताने को काफी है , यह व्यवसाय जिले में बढ़ता जा रहा ।

अमित कुमार की रिपोर्ट ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.