समस्तीपुरः आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये से निर्मित योजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली और बांधे पंचायत में नवनिर्मित सड़क, पुल, श्मशान घाट में सीट और चबूतरा का उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया.
चलाया जा रहा जनसंपर्क अभियान
उद्घाटन के बाद स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके जरिए संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनको दूर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने रहीमपुर पंचायत में 42 .10 लाख लागत से सड़क का निर्माण 40.20 की लागत से पुल का निर्माण 2.5 की लागत से निर्मित चबूतरा और बांधे पंचायत में 4.5 लाख की लागत से निर्मित श्मशान घाट में बनी सीट का उद्घाटन किया.
आरजेडी के कई नेता रहे शामिल
बता दें कि इन योजनाओं के उद्घाटन होने से क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई. इस पहल के लिए लोगों ने स्थानीय विधायक को साधुवाद दिया. उद्घाटन समारोह के मौके पर विधायक ने भी कहा कि बाईपास स्वास्थ्य, कृषि एवं प्रौद्योगिकी की दिशा में भी सार्थक पहल लगातार जारी है. वहीं, इस मौके पर आरजेडी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सहनी, जिला आरजेडी प्रवक्ता राकेश ठाकुर, समाजसेवी शिव शंकर राय, राम जपित महतो राकेश यादव सहित पूरे इलाके के सैकड़ों लोग मौजूद थे.