समस्तीपुर में JDU ने अपनी 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान - JDU District President Ashwamegh Devi
जदयू ने समस्तीपुर जिले में अपने खाते की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इस बार पार्टी ने समस्तीपुर विधानभसा सीट को छोड़ बाकी सभी छह सीटों पर पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया हैं.
![समस्तीपुर में JDU ने अपनी 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान Samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9108400-607-9108400-1602225522904.jpg?imwidth=3840)
समस्तीपुर: जिले की सात सीटों पर जदयू ने अपने सभी उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार पार्टी ने समस्तीपुर विधानभसा सीट को छोड़ बाकी सभी छह सीटों पर पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया हैं. समस्तीपुर सीट पर पार्टी की जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
JDU ने उतारे अपने उम्मीदवार
बता दें कि मिशन 2020 को फतह करने के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है, खास बात यह है की सात में छह सीटों पर वंही पुराने चेहरे है, जिन्होंने बीते 2015 के चुनाव में पार्टी का इन सीटों पर परचम लहराया था. यही नहीं सरायरंजन, वारिसनगर, हसनपुर व विभूतिपुर विधानसभा सीट पर तो तीसरी बार भी सीट फतह करने को लेकर पार्टी ने पुराने चेहरे पर विश्वास जताया हैं.
समस्तीपुर सीट से दिया गया टिकट
वंही कल्याणपुर व मोरवा में दूसरी बार सीटिंग एमएलए को मौका मिला है. वैसे इन दोनों सीटों पर भी 2010 में जदयू का ही कब्जा था. इस बार खास सीट समस्तीपुर मानी जा रही हैं. इस सीट पर 2010 में जंहा जदयू को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, 2015 में यह सीट महागठबंधन में राजद के पास गयी थी. वहीं, जदयू ने अपनी जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद रही अश्वमेघ देवी को एक बार फिर इस सीट पर जीत की जिम्मेदारी दी है.
राजद ने सरकार पर बोला हमला
वैसे इस चुनावी दंगल में विरोधियों का चेहरा साफ होने के बाद राजद नेता राजेश्वर महतो का तर्क है की पुराने चेहरे चुनाव नही जिताने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव में सरकार के फेल योजनाओं का मूल्यांकन होगा और धरातल पर सरकारी योजनाओं के लचर व्यवस्था व सरकार के कई काले कानून का जनता जवाब देगी.