ETV Bharat / state

सहारा बनने से पहले 'बेसहारा' सखी वन स्टॉप सेंटर, वर्षों से अटकी अहम योजनाएं

author img

By

Published : Mar 22, 2021, 11:07 AM IST

सखी वन स्टॉप सेंटर में लड़कियों को समान अवसर प्रदान करते हुए शिक्षा, कला, खेल आदि क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जायेगा. जिले में इसको लेकर हुए बड़े-बड़े दावों की हकीकत यह है कि भूमि-आवंटन के पेंच में यह सेंटर निर्माण बीते कई वर्षों से फंसा है.

समस्तीपुर
सखी वन स्टॉप सेंटर

समस्तीपुर: जिले में पीड़ित महिलाओं के लिए बनने वाले सखी वन स्टॉप सेंटर का सच सामने आया है. विभागीय उदासीनता के वजहों से वर्षों से यह योजना अटकी पड़ी है. इसको लेकर सम्बंधित विभाग कोई भी सही से जवाब नहीं दे रहा है. इस देरी पर महिला अधिकार से जुड़े लोग सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें...बांकाः उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से किया 500 कार्टन शराब बरामद, चालक फरार

भूमि-आवंटन के पेंच में फंसी योजना
सखी वन स्टॉप सेंटर अपनों से सताये हुए महिलाओं के लिए सहारा है. जहां उन्हें आश्रय के साथ-साथ पुलिस और कानूनी मदद तक मिल पाए. वैसे, जिले में इसको लेकर हुए बड़े-बड़े दावों की हकीकत यह है कि भूमि-आवंटन के पेंच में यह सेंटर निर्माण बीते कई वर्षों से फंसा है. बहरहाल, जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर का बोर्ड तो जरूर लगा, लेकिन अबतक इसका भवन नहीं बन पाया. जिला महिला प्रोटेक्शन ऑफिसर के अनुसार, सेंटर निर्माण को लेकर जमीन को लेकर समस्या सामने आ रही है. वैसे, इसको लेकर जिलाधिकारी स्तर पर पहल शुरू हुआ है.

सखी वन स्टॉप सेंटर

ये भी पढ़ें...परिवार के 3 लोगों की हत्या मामले में देने वाला था गवाही, पेशी से 2 दिन पहले हत्या

कई संस्था उठा रही सवाल
गौरतलब है कि अगर गंभीरता से इस वन स्टॉप सेंटर के निर्माण में पहले किया जाता तो यह पीड़ित महिलाओं के लिए काफी सहायक होता. यहां इन्हें आश्रय के साथ-साथ, मेडिकल और कानूनी सहायता तक मिल पाता. बहरहाल, विभागीय उदासीनता पर महिलाओं के हक को लेकर काम करने वाली संस्था सवाल उठा रही है.

क्या है सखी वन स्टॉप
सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न, मानव व्यापार, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न आदि की शिकार महिलाओं को प्राथमिकी दर्ज कराने में मदद, परामर्श, आश्रय, चिकित्सकीय सहायता, विधिक परामर्श आदि प्रदान किया जाता है.

गौरतलब है की पीड़ित महिलाओं को सही वक्त पर सभी सुविधा मुहैया हो, इसी मकसद से 2013 में निर्भया फंड का एलान किया गया था. इससे वन स्टॉप सेंटर बनाने की योजना थी. वैसे जिले में इसको लेकर जगह और डिजाइन आदि का चयन हो चुका है.

समस्तीपुर: जिले में पीड़ित महिलाओं के लिए बनने वाले सखी वन स्टॉप सेंटर का सच सामने आया है. विभागीय उदासीनता के वजहों से वर्षों से यह योजना अटकी पड़ी है. इसको लेकर सम्बंधित विभाग कोई भी सही से जवाब नहीं दे रहा है. इस देरी पर महिला अधिकार से जुड़े लोग सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें...बांकाः उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक से किया 500 कार्टन शराब बरामद, चालक फरार

भूमि-आवंटन के पेंच में फंसी योजना
सखी वन स्टॉप सेंटर अपनों से सताये हुए महिलाओं के लिए सहारा है. जहां उन्हें आश्रय के साथ-साथ पुलिस और कानूनी मदद तक मिल पाए. वैसे, जिले में इसको लेकर हुए बड़े-बड़े दावों की हकीकत यह है कि भूमि-आवंटन के पेंच में यह सेंटर निर्माण बीते कई वर्षों से फंसा है. बहरहाल, जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर का बोर्ड तो जरूर लगा, लेकिन अबतक इसका भवन नहीं बन पाया. जिला महिला प्रोटेक्शन ऑफिसर के अनुसार, सेंटर निर्माण को लेकर जमीन को लेकर समस्या सामने आ रही है. वैसे, इसको लेकर जिलाधिकारी स्तर पर पहल शुरू हुआ है.

सखी वन स्टॉप सेंटर

ये भी पढ़ें...परिवार के 3 लोगों की हत्या मामले में देने वाला था गवाही, पेशी से 2 दिन पहले हत्या

कई संस्था उठा रही सवाल
गौरतलब है कि अगर गंभीरता से इस वन स्टॉप सेंटर के निर्माण में पहले किया जाता तो यह पीड़ित महिलाओं के लिए काफी सहायक होता. यहां इन्हें आश्रय के साथ-साथ, मेडिकल और कानूनी सहायता तक मिल पाता. बहरहाल, विभागीय उदासीनता पर महिलाओं के हक को लेकर काम करने वाली संस्था सवाल उठा रही है.

क्या है सखी वन स्टॉप
सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न, मानव व्यापार, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न आदि की शिकार महिलाओं को प्राथमिकी दर्ज कराने में मदद, परामर्श, आश्रय, चिकित्सकीय सहायता, विधिक परामर्श आदि प्रदान किया जाता है.

गौरतलब है की पीड़ित महिलाओं को सही वक्त पर सभी सुविधा मुहैया हो, इसी मकसद से 2013 में निर्भया फंड का एलान किया गया था. इससे वन स्टॉप सेंटर बनाने की योजना थी. वैसे जिले में इसको लेकर जगह और डिजाइन आदि का चयन हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.