समस्तीपुर: जिले के वंगरा थाना क्षेत्र के गद्दोपुर में पुलिस ने छापेमारी कर गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें दो हथियार बनाने वाले मिस्त्री भी शामिल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कई निर्मित और अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद
पुलिस ने मौके से कई निर्मित और अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किया गया. साथ ही बनाने वाले औजार भी बरामद किया है. बताया जाता है कि यहां पर काफी दिनों से हथियार बनाने का काम चल रहा था. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि गिरफ्तार युवकों में एक घर का मालिक और दो गन मिस्त्री है. वहीं, दोनों मिस्त्री की पहचान मुंगेर जिला निवासी मो.अप्पू और सज्जन कुमार के रूप में की गई है. दोनों मुंगेर से समस्तीपुर आकर हथियार बना रहे थे और यहीं से हथियारों की सप्लाई करते थे. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.