ETV Bharat / state

बीवी से छुपकर दो बच्चों का बाप कर रहा था शादी. फेरे से पहले ही बिगड़ गया प्लान - Extra Marital Affair In Samastipur

पत्नी से छुपकर दो बच्चों का बाप मंदिर में शादी कर रहा था. सात फेरों से पहले ही पत्नी अपने दो बच्चों और पुलिस के साथ मंडप पर पहुंच गयी. अब पति पुलिस हिरासत (Husband arrested for second marriage) में है. मामला बिहार के समस्तीपुर का है.

raw
raw
author img

By

Published : May 21, 2022, 7:55 PM IST

समस्तीपुर: जिला मुख्यालय के थानेश्वर मंदिर (Thaneshwar Temple Samastipur) में पहली पत्नी से छुपकर प्रेमिका (Extra Marital Affair In Samastipur) के साथ ब्याह रचा रहे एक शख्स की शामत आयी. दरअसल जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के धोबियाही गांव के अरविंद कुमार की शादी 2009 में शिवाजीनगर के दयाल गांव में रहने वाली सुधा से हुई थी. सुधा दरभंगा में नर्स का काम करती है. पति कहीं और रहकर कारपेंटर का काम करता है. इसी बीच पति का चक्कर किसी दूसरी औरत से चलने लगा और उसने मंदिर में छुपकर शादी का प्लान बना डाला.

पढ़ें- 2 बच्चों की मां के साथ 3 साल से था अफेयर, अब कहीं और शादी की फिराक में था युवक, मामला पहुंचा थाने

दो बच्चों का बाप कर रहा था शादी: अरविंद कुमार ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी. योजना के मुताबिक पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी लेकिन गांव के किसी व्यक्ति ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत सुधा को पूरी घटना की जानकारी दी. पति दूसरी शादी कर रहा है ये सुनते ही सुधा के होश उड़ गए. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और अपने दो बच्चों के साथ थानेश्वर मंदिर पहुंच गयी जहां शादी हो रही थी.

पत्नी ने किया पुलिस के हवाले: काफी हाईवोल्टेज ड्रामे (Samastipur high voltage drama) के बीच शादी को रोक दिया गया. बता दें कि अरविंद का 11 वर्ष का एक लड़का व 10 वर्ष की एक बेटी है. अरविंद की पत्नी दरभंगा में नर्स है व बच्चों के साथ रहती है. वहीं यह दूसरी जगह कारपेंटर का काम करता है. अपनी पत्नी व परिवार से छुपकर अरविंद अपनी प्रेमिका के साथ थानेश्वर मंदिर में शादी करने की तैयारी में था.पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर उसे हिरासत में ले लिया है. वहीं पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर रहे अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ उसकी नहीं बनती है. पहले भी इसको लेकर कई बार पंचायत हुई है.

समस्तीपुर: जिला मुख्यालय के थानेश्वर मंदिर (Thaneshwar Temple Samastipur) में पहली पत्नी से छुपकर प्रेमिका (Extra Marital Affair In Samastipur) के साथ ब्याह रचा रहे एक शख्स की शामत आयी. दरअसल जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के धोबियाही गांव के अरविंद कुमार की शादी 2009 में शिवाजीनगर के दयाल गांव में रहने वाली सुधा से हुई थी. सुधा दरभंगा में नर्स का काम करती है. पति कहीं और रहकर कारपेंटर का काम करता है. इसी बीच पति का चक्कर किसी दूसरी औरत से चलने लगा और उसने मंदिर में छुपकर शादी का प्लान बना डाला.

पढ़ें- 2 बच्चों की मां के साथ 3 साल से था अफेयर, अब कहीं और शादी की फिराक में था युवक, मामला पहुंचा थाने

दो बच्चों का बाप कर रहा था शादी: अरविंद कुमार ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी. योजना के मुताबिक पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी लेकिन गांव के किसी व्यक्ति ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तुरंत सुधा को पूरी घटना की जानकारी दी. पति दूसरी शादी कर रहा है ये सुनते ही सुधा के होश उड़ गए. उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और अपने दो बच्चों के साथ थानेश्वर मंदिर पहुंच गयी जहां शादी हो रही थी.

पत्नी ने किया पुलिस के हवाले: काफी हाईवोल्टेज ड्रामे (Samastipur high voltage drama) के बीच शादी को रोक दिया गया. बता दें कि अरविंद का 11 वर्ष का एक लड़का व 10 वर्ष की एक बेटी है. अरविंद की पत्नी दरभंगा में नर्स है व बच्चों के साथ रहती है. वहीं यह दूसरी जगह कारपेंटर का काम करता है. अपनी पत्नी व परिवार से छुपकर अरविंद अपनी प्रेमिका के साथ थानेश्वर मंदिर में शादी करने की तैयारी में था.पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर उसे हिरासत में ले लिया है. वहीं पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर रहे अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ उसकी नहीं बनती है. पहले भी इसको लेकर कई बार पंचायत हुई है.

ये भी पढ़ें: पहले प्यार.. फिर शादी.. अब धोखा देकर फंस गए दारोगा जी, लेडी कांस्टेबल पहुंची थाना

ये भी पढ़ें: फेसबुक पर प्यार और कोर्ट मैरेज के बाद धोखा.. लड़के ने किया इनकार तो लड़की पहुंची कोर्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.