समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में अगलगी (fire in samastipur) की सूचना मिली है. घटना जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर दशहरा वार्ड 11 की बताई जा रही है, जहां खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक कर गया, जिससे घर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आनन-फानन में गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाला, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News : भागलपुर के JLNMCH में अचानक उठने लगा धुआं, मची भगदड़
मिट्टी डालकर बुझाने का किया प्रयासः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दशहरा वार्ड 11 रहने वाले अनिल कुमार की पत्नी अनीता देवी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक से सिलेंडर से गैस लीकर करने लगा. देखते ही देखते घर में आग लग गई. इस घटना में अनिल कुमार की पत्नी झुलस गई. हल्ला करने पर लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
महिला गंभीर रूप से झुलसीः घटना के तुरंत बाद आग से झुलसी महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. इधर, परिजनों ने बताया कि इस घटना में घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.
लोगों में मचा हड़कंपः स्थानीय लोगों ने बताया कि घर वालों के लिए रहने खाने की समस्या हो गई है. इधर, अगलगी की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि आग दूर कर नहीं फैली नहीं तो आसपास के घर को चपेट में ले लेती.