समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ की ओर से करोना महामारी से बचाव के लिए हवन पूजन का आयोजन किया गया. इस मौके पर संघ, आरोग्य भारती और विश्व हिंदू परिषद गायत्री परिवार सहित सनातन परंपरा से जुड़े लोगों ने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हवन यज्ञ किया.
बता दें कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है. वहीं, भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. इसी कारण से इस महामारी से बचने को लेकर तकनीकी अनुसंधान और वैक्सीन आदि बनाने की तैयारी में सभी देश जुटा हुआ है. वहीं, गायत्री शक्तिपीठ की ओर से इन लोगों को शक्ति मिले और कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए ये हवन किया जा रहा है.
विश्व में शांति हो इसकी की जा रही कामना
हवन करवाने वाले पंडितों ने कहा कि हवन कर्म से प्राकृतिक शुद्धता होती है. इससे पर्यावरण शुद्ध होता है. इसका मानव जीवन पर सीधा असर पड़ता है. इसीलिए ये यज्ञ किया जा रहा है ताकि कोरोना से मुक्ति मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व में शांति हो इसकी कामना की जा रही है.