ETV Bharat / state

समस्तीपुर: गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज की ओर से कोरोना से मुक्ति के लिए हवन यज्ञ का आयोजन

जिले में कोरोना महामारी से मुक्ति पाने के लिए हवन पूजन किया जा रहा है. ये हवन पूजन गायत्री शक्तिपीठ की ओर से किया जा रहा है.

havan organized by gayatri shaktipeeth for  liberation from corona in samastipur
कोरोना महामारी से छुटकारा के लिए हवन यज्ञ
author img

By

Published : May 31, 2020, 11:04 PM IST

समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ की ओर से करोना महामारी से बचाव के लिए हवन पूजन का आयोजन किया गया. इस मौके पर संघ, आरोग्य भारती और विश्व हिंदू परिषद गायत्री परिवार सहित सनातन परंपरा से जुड़े लोगों ने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हवन यज्ञ किया.

havan organized by gayatri shaktipeeth for  liberation from corona in samastipur
गायत्री शक्तिपीठ की ओर से हवन का आयोजन

बता दें कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है. वहीं, भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. इसी कारण से इस महामारी से बचने को लेकर तकनीकी अनुसंधान और वैक्सीन आदि बनाने की तैयारी में सभी देश जुटा हुआ है. वहीं, गायत्री शक्तिपीठ की ओर से इन लोगों को शक्ति मिले और कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए ये हवन किया जा रहा है.

havan organized by gayatri shaktipeeth for  liberation from corona in samastipur
कोरोना महामारी से मुक्ति को लेकर हवन का आयोजन

विश्व में शांति हो इसकी की जा रही कामना
हवन करवाने वाले पंडितों ने कहा कि हवन कर्म से प्राकृतिक शुद्धता होती है. इससे पर्यावरण शुद्ध होता है. इसका मानव जीवन पर सीधा असर पड़ता है. इसीलिए ये यज्ञ किया जा रहा है ताकि कोरोना से मुक्ति मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व में शांति हो इसकी कामना की जा रही है.

समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में अखिल विश्व गायत्री शक्तिपीठ की ओर से करोना महामारी से बचाव के लिए हवन पूजन का आयोजन किया गया. इस मौके पर संघ, आरोग्य भारती और विश्व हिंदू परिषद गायत्री परिवार सहित सनातन परंपरा से जुड़े लोगों ने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हवन यज्ञ किया.

havan organized by gayatri shaktipeeth for  liberation from corona in samastipur
गायत्री शक्तिपीठ की ओर से हवन का आयोजन

बता दें कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है. वहीं, भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती जा रही है. इसी कारण से इस महामारी से बचने को लेकर तकनीकी अनुसंधान और वैक्सीन आदि बनाने की तैयारी में सभी देश जुटा हुआ है. वहीं, गायत्री शक्तिपीठ की ओर से इन लोगों को शक्ति मिले और कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए ये हवन किया जा रहा है.

havan organized by gayatri shaktipeeth for  liberation from corona in samastipur
कोरोना महामारी से मुक्ति को लेकर हवन का आयोजन

विश्व में शांति हो इसकी की जा रही कामना
हवन करवाने वाले पंडितों ने कहा कि हवन कर्म से प्राकृतिक शुद्धता होती है. इससे पर्यावरण शुद्ध होता है. इसका मानव जीवन पर सीधा असर पड़ता है. इसीलिए ये यज्ञ किया जा रहा है ताकि कोरोना से मुक्ति मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व में शांति हो इसकी कामना की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.