समस्तीपुर: रविवार को जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद हुआ है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, इस मामले को लेकर आईसा इनोस के कार्यकर्ताओं ने शहर में बेटी बचाओ सुरक्षा गारंटी को लेकर कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया.
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और वहां मौजूद डॉक्टर से इस मामले पर घंटों बातचीत की. उन्होंने बताया कि अज्ञात शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों में पुलिस शिनाख्त को लेकर छानबीन कर रही है. समस्तीपुर के आसपास के जिले में भी इसकी सूचना दे दी गई है. लेकिन, फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
दुष्कर्म के मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवती के साथ दुष्कर्म के कोई भी निशान शरीर पर नहीं मिले हैं, वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.