समस्तीपुर: केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह जिले के राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा में किसान मेला के समापन समारोह के मौके पर पहुंचे. किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने कभी गांव नहीं देखा और ना ही कभी गरीबों के बीच रहे. ऐसे में किसान का विकास कैसे होता.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने गाय फैक्ट्री खोलने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि पूसा में वीर्य ट्रांसफॉर्मेसन का केंद्र बनाया जा रहा है, ताकि दुधारू पशु ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन में सक्षम होंगे.
गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान और देश के बारे में भला सोचा है. गाय फैक्ट्री खोलने की बात कह विवादों में आये गिरिराज सिंह ने कहा कि वो अपने मॉडल को पूसा यूनिवर्सिटी में खड़ा करेंगे. वहीं, उन्होंने पूसा को ऑर्गेनिक रूप में विश्विविद्यालय की पहचान बनाने का निवेदन किया.
किसानों को मदद करेगी सरकार
किसानों को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया और इससे लोगों को समृद्ध और मजबूत बनाने की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान किसानों को हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया.
जनसंख्या नियंत्रण कानून से आगे निकला चीन
गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कहने पर एक करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किसान मेले में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि चीन आर्थिक मामलों में इंडिया से काफी पीछे था, लेकिन 1979 में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर आज हम से 3 गुना आगे है.