समस्तीपुर : नए साल में जिलेवासियों को एक बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है. शहर में घरेलु गैस की पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जिससे सभी के घरों पर गैस पहुंचायी जाएगी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन बरौनी इसके लिए तेजी से काम कर रहा है.
गैस सिलेंडर की किचकिच प्राय: सभी में बनी रहती है. वहीं, सिलेंडर कब खत्म हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं रहती. सिलेंडर बुकिंग को लेकर भी लोगों को तकलीफ उठानी पड़ती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जिले में पाइप लाइन के जरिए लोगों के घर तक गैस पहुंचायी जाएगी. उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए गैस मीटर भी लगेगा. जिसका बिल वो ऑनलाइन चुका सकते हैं.
अगले साल शुरू हो सकती है सेवा
अगले वित्तीय वर्ष में पहले चरण में शहरी उपभोक्ता को यह सेवा उपलब्ध हो सकता है.। बहरहाल इसके मद्देनजर जोर शोर से अंडरग्राउंड पाइप डालने का काम चल रहा है. मुख्य पाइप शहर के करीब तक पंहुच गया है. पाइप गैस योजना के तहत मुख्य कनेक्शन के बाद सब-पाइप के तहत घर-घर कनेक्शन शुरू होगा.