समस्तीपुर: जिले में इन दिनों लगातार बारिश होने से किसानों में खुशी देखी जा रही है. किसान अपने-अपने खेतों को तैयार कर धान की रोपनी कर रहे हैं. कुछ किसान बोरिंग का भी सहारा लेते देखे गए हैं. क्षेत्र में इन दिनों धान की रोपनी जोर-शोर से हो रही है.
किसानों में खुशी
इस बार बरसात के मौसम में रूक-रूक कर बारिश होने से किसानों में खुशी देखी जा रही है. जिले के सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र में बारिश के पानी और बोरिंग चलाकर धान की रोपनी की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को क्षेत्र में लगभग 20 से 25 एकड़ से अधिक खेतों में धान की रोपनी की गई.
अच्छी फसल होने की उम्मीद
किसानों ने बताया कि इस बार धान के लिए मौसम साथ दे रहा है. अगर एसे ही बारिश होती रही, तो धान की फसल अच्छी होने की उम्मीद है. इसलिए हम लोग धान की रोपनी अच्छे से कर रहे हैं.