समस्तीपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में बन रही वरुणा पुल से रसियारी एसएच-88 पथ पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में एसएच-88 वरुणा पुल से रसियारी पथ के मार्ग रेखन में अवस्थित चार घरों को बुलडोजर की मदद से जमींदोज करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
वहीं इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को खिलाफ कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू किया. इसके बाद अधिकारियों ने सभी को समझाते हुए अतिक्रमण हटाना शुरू किया. चौकीदार और पुलिस के जवानों ने अतिक्रमणकारियों के घर से सामान हटाते हुए सड़क के दूसरी तरफ एक खेत में रखना शुरू किया. वहीं इस दौरान देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुटी रही. कुछ लोगों का कहना था कि पूर्व में नोटिस मिला हुआ था. जमीन खाली कर देते तो आज यह नौबत नहीं आई होती.
चार घरों ने वर्षों से कर रखा था अतिक्रमण
इस अभियान में एएसपी हिमांशु, सीओ अमरनाथ चौधरी, बीडीओ प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. इस संबंध में सीओ ने बताया कि एसएच 88 वरुणा पुल से रसियारी पथ का निर्माण कार्य जारी है. वहीं इसके मार्ग रेखन पर चार घरों ने वर्षो से अतिक्रमण कर रखा था. चार साल पहले भी सभी को उक्त अतिक्रमित जमीन को खाली करने का नोटिस मिला हुआ था. जिसे आज मुक्त करा लिया गया है.