समस्तीपुर : पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) के लिए सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना (Jal Jeevan Hariyali Yojana)की शुरूआत की. दावा किया जा रहा है कि नदी, तालाब को अतिक्रमण (infringement ) मुक्त किया जा रहा है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के सभी 20 ब्लॉक में 18 प्रखंड में एक जैसा ही हाल है.
विभागीय सर्वे से जुड़े आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में 2588 पोखर हैं. इन पोखरों में करीब 547 अतिक्रमण के चंगुल में फंसे थे. वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर सभी ब्लॉकों में अभियान जरूर चलाया गया, लेकिन करीब 194 पोखरों को आज तक अतिक्रमण के चंगुल से नहीं छुड़ाया जा सका.
ये भी पढ़ें- बिहार में 17% हरित आवरण के लिए अब 5 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य
उजियारपुर ब्लॉक में सबसे अधिक 46 पोखर जहां अतिक्रमण के जाल में फंसे हैं. वहीं समस्तीपुर, दलसिंहसराय, सिंघिया, कल्याणपुर ब्लॉक के आंकड़ों पर भी सवाल उठाने वाले हैं.