समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में पुलिस का एक (Shameful face of Samastipur Police) आमानवीय चेहरा सामने आया जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई. छापेमारी करने आयी मद्य निषेध के पुलिसकर्मी वृद्ध महिला को 200 मीटर तक घसीट कर ले जाने लगी. जिससे वृद्ध महिला बुरी तरह घायल हो गई. यह सब देखकर ग्रामीण उग्र हो गए. पहले ग्रामीणों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद उग्र ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें : Samastipur Crime News: कारोबारी की हत्या की साजिश नाकाम, पांच अपराधी गिरफ्तार
छापेमारी करने गई थी पुलिस: हसनपुर थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार स्थित वार्ड नंबर छह के पासीखाना में छापेमारी करने के लिए मद्य निषेध की टीम गई थी. वृद्ध महिला को घसीट कर ले जाने लगे तो ग्रामीण उग्र हो गए. ग्रामीणों का गुस्सा को भांप कर पुलिस भागने लगी. टीम के भागने के क्रम में दो गाड़ी ग्रामीणों के चंगुल में फंस गयी. ग्रामीणों ने न्याय पाने के लिए दोनों गाड़ी को सुरक्षित सड़क पर लगाकर सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन से न्याय की मांग करने लगे.
"घटना की जानकारी मिली है. ग्रामीण उत्पाद विभाग की दो गाड़ियों के पकड़ लिया है. दोनों गाड़ियों को सड़क पर लगाकर जाम कर दिया है. हसनपुर थाने की पुलिस भेजकर मामले को समझा-बुझाकर शांत करवा दिया गया है."- निशा भारती, हसनपुर थाना प्रभारी
इलाज के लिए रोसरा रेफर : ग्रामीणों ने वृद्ध महिला को दुधपुरा के निजी क्लीनिक में उपचार के लिए ले गया. जिससे बेहतर इलाज के लिए रोसरा रेफर कर दिया गया.घायल महिला की पहचान लाल बहादुर महतो की पत्नी चिंता देवी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी हसनपुर थाना प्रभारी निशा भारती को मिली. उन्होंने हसनपुर थाने की पुलिस भेजकर मामले को समझा-बुझाकर शांत करवाया. वहीं दूधपुरा पंचायत के मुखिया कैलाश महतो, दूधपुरा पंचायत के सरपंच रणवीर कुमार, पूर्व मुखिया जनार्दन यादव मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.