समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर के विभूतिपुर इलाके में पूर्व मुखिया डबल मर्डर कांड का खुलासा (Double murder case disclosed in Samastipur) जिला पुलिस कप्तान ने कर लिया है. जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह के भाई को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने विभूतिपुर थाने में मीडिया को बताया कि पिछले दिनों हुए विभूतिपुर थाना अंतर्गत चर्चित पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह डबल हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह के भाई लाल बाबू प्रसाद को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Samastipur Crime News : समस्तीपुर में दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व मुखिया समेत 2 की मौत
पूर्व मुखिया और उसके मुंशी की कराई थी हत्याः एसपी ने बताया कि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह के पास पूर्व विधायक रामबालक सिंह का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो था. इसे मुखिया के द्वारा ग्रामीण लोगों को दिखाकर पूर्व विधायक की छवि को खराब किया जा रहा था. पूर्व विधायक रामबालक सिंह और उनके भाई लाल बाबू प्रसाद ने योजना बनाकर शूटर को छह लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी. हत्या के लिए चार शूटर को बुलाया गया था.
"पिछले दिनों हुए विभूतिपुर थाना अंतर्गत चर्चित पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह डबल हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. इस मामले में जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह के भाई लाल बाबू प्रसाद को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. पूर्व विधायक रामबालक सिंह और उनके भाई लाल बाबू प्रसाद ने योजना बनाकर शूटर को छह लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी. हत्या के लिए चार शूटर को बुलाया गया था" - विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर
गिरफ्तारी के डर से भाग गया था विधायक का भाईः रामबालक सिंह अपने मुंशी कैलाश सिंह को पूर्व मुखिया की पहचान कराने को लेकर तैनात किया था. पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह अपनी बाइक से अपने मुंशी सत्यनारायण सिंह के साथ अपने चिमनी पर जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद गिरफ्तारी के डर से पूर्व विधायक रामबालक सिंह और उसका भाई लाल बाबू प्रसाद बाहर भाग गए थे. इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी ने एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी सूचना के आधार पर पूर्व विधायक के भाई, पूर्व विधायक रामबालक सिंह और अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी.