समस्तीपुर: जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने कोविड-19 कार्यों में सहयोग नहीं करने वाले कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस आपदा के समय सभी सरकारी कर्मियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है. ऐसे में चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी ही अपने कर्तव्य से बेपरवाह दिखें.
कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर निलंबन का आदेश
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कोविड-19 कार्यों में योगदान नहीं करने वाले कई डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. इस दौरान कंट्रोल रूम समस्तीपुर में एक फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में एक दंत चिकित्सक कयूएमआरटी और डीसीएचसी एनएम स्कूल रोसरा में 6 चिकित्सा पदाधिकारी को निलंबति करने फरमान जारी किया.
जबकि, दो फार्मासिस्ट डीसीएचसी समस्तीपुर कॉलेज, एक मलेरिया निरीक्षक सहित पांच कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश जारी किया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना से नहीं सिस्टम की नाकामी से हो रही हैं मौतें- पप्पू यादव
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि आपदा अधिनियम के तहत सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. उन्होंने बताया है कि कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और सतर्क है. किसी भी कीमत पर लापरवाह कर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.