समस्तीपुर: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बैठक में प्रखंडवार मास्क वितरण की समीक्षा की. जिन प्रखंडों में मास्क वितरण की प्रतिशत कम पाई गई वहां अगले तीन दिनों में वितरण करने का निर्देश दिया गया.
यह भी पढ़ें- बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड
डीएम ने की बैठक
डीएम ने प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड अंतर्गत मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मास्क वितरण और सैनिटाइजेशन से संबंधित जानकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधि को देना सुनिश्चित करेंगे.
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग
समस्तीपुर, दलसिंहसराय, पटोरी, रोसरा शहरी क्षेत्र एवं सभी प्रखंड में 18–44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का समय सात से नौ बजे अपराह्न निर्धारित किया गया है.
दी जाएगी जानकारी
पल्स पोलियो टीकाकरण मॉडल के तर्ज पर आशा/आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से कोविड 19 टीकाकरण के लिए 45+ आयु वर्ग के लोग जिनका टीकाकरण किया जाना है उनको टीकाकरण केंद्र एवं टीकाकरण की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.