समस्तीपुर: विद्यापति नगर थाना क्षेत्र इलाके में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस इलाके में लोगों के मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है. इसकी निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. इस इलाके को सील भी कर दिया गया है. जहां जवान तैनात कर दिए गए हैं. इस इलाके का जिलाधिकारी ने जायजा लिया.
ड्रोन से हो रही निगरानी
विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र से एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए जहां जवान तैनात किए गए हैं, वहीं इसके लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने संबंधित इलाके का जायजा लेते हुए मौके पर तैनात पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जरूरी सामानों की होम डिलीवरी
जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेंटमेंट एरिया की सभी दुकानों सहित बैंक, डाकघर, गैस एजेंसी आदि को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस एरिया में रहनेवाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राशन, दवा, गैस, पेयजल, दूध, फल-सब्जियां आदि जरूरी सामान की डोर-टू-डोर होम डिलीवरी कराने की शुरुआत कर दी गयी है.