समस्तीपुर: सदर अस्पताल परिसर में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन सहित तमाम वरीय पदाधिकारियों ने कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
वरीय पदाधिकारियों ने लगवाया टीका
सदर अस्पताल परिसर में बने कोरोना टिकाकरण केंद्र में सभी सरकारी फ्रंटलाइन वर्करों के लिए कोरोना टीकाकरण का कार्य की शुरुआत किया गया है. इसको लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम वरीय पदाधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण सेंटर में पहुंचकर कोरोना का टीका लिया और साथ ही आधे घंटे तक केंद्र में बने ऑब्जर्वेशन में बैठे रहे. टीकाकरण के बाद सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रमाण पत्र भी सौंपा.
यह भी पढ़ें - आज से कोरोना के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा टीका
'वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें और अफवाहों से दूर रहें. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए निर्भीक होकर सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं. वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मापदंडों का ख्याल रखा जा रहा है. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. ऐसे में लोगों को बिना किसी झिझक के वैक्सीनेशन में सहयोग करना चाहिए और टीका लगवाना चाहिए.'- शशांक शुभंकर, डीएम
यह भी पढ़ें - नालंदा में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू, DM ने लगवाया टीका
'पुलिस लाइन में रविवार से कोरोना टीकाकरण कार्य की शुरुआत की जाएगी और चरणबद्ध तरीके से सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कोरोना का टीका दिया जाएगा.'- विकास वर्मन, पुलिस अधीक्षक