समस्तीपुर: पूरे देश में विपक्ष सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. जिले में भी इसको लेकर माले के राष्ट्रीय सचिव दीपंकर भटाचार्य ने जनसभा को संबोधिन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दीपंकर भटाचार्य ने कहा कि बीजेपी सरकार की सीएए कानून का पूरा देश विरोध कर रहा है. सरकार के पास इसको लेकर कोई जवाब नहीं है. सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. इससे सबसे ज्यादा बिहार को नुकसान होगा. बिहार में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करना चाहिए. बीजेपी के लोग गांव-गांव में सीएए को लेकर झूठ बोल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कन्हैया बोले- NRC से पहले CAA लाना BJP की गंदी राजनीतिक सोच का हिस्सा
'सीएए से कोई फायदा नहीं'
माले के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सीएए कानून भारत के लोगों के लिए बना ही नहीं है. ये कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लिए बना है, जिन अल्पसंख्यकों को आज तक नागरिकता नहीं मिली थी. इससे भारतीय लोगों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. इस कानून के माध्यम से हजारों लोगों को नागरिकता दी जाएगी, लेकिन करोड़ों लोगों की नागरिकता छीनने का डर है.