ETV Bharat / state

Samastipur News: विश्वकर्मा समाज के लोगों ने समाहरणालय के सामने निकाला आक्रोश मार्च, जमकर की नारेबाजी - March of Vishwakarma Kasht Shilpi Vikas Samiti

विश्वकर्मा काष्ट शिल्पी विकास समिति के बैनर तले 11 सूत्री मांगों को लेकर समस्तीपुर समाहरणालय में (Outrage march in Samastipur Collectorate) आक्रोश मार्च निकाला. उन्होंने जल्द से जल्द मांगें पूरी किए जाने की मांग की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर समाहरणाल में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
समस्तीपुर समाहरणाल में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 6:19 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर समाहरणालय के सामने विश्वकर्मा काष्ट शिल्पी विकास समिति के सदस्यों ने (March of Vishwakarma Kasht Shilpi Vikas Samiti) आक्रोश मार्च निकाल कर जमकर नारेबाजी की. जिले भर के विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी समिति के जुड़े लोगों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर जमकर किया प्रदर्शन किया. जिला सचिव ने कहा कि मांग पूरा नहीं हुई तो मार्च में विधानसभा का घेराव करेगी. प्रदर्शन में सभी जिले से विश्वकर्मा सामाज के लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : Samastipur Crime News: कारोबारी की हत्या की साजिश नाकाम, पांच अपराधी गिरफ्तार

सरकार लोगों का रोजगार छिन रही है: समाहारणालय में प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी विश्वकर्मा समाज का दशा जस का तस है. कोई भी राजनीति पार्टी तरहिज नहीं दे रही है. वहीं लकड़ी उद्योग का स्थान प्लास्टिक लेता जा रहा है. आरा मशीन जब्त कर सरकार लोगों का रोजगार छिन रही है. हम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सरकार जिस तरह मछुवारे के अनुदान देती है उसी तरह विश्कर्मा समाज के लोगों के औजार खरीदने के लिए अनुदान दिया जाय.

"11 सूत्री मांगों को लेकर विश्वकर्मा समाज धरना-प्रदर्शन कर रही है. मांग को लेकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है. मांग पूरी नहीं होने पर मार्च में संगठन विधानसभा का घेराव करेगी. " -ब्रज किशोर शर्मा, प्रदर्शनकारी

औजार और पूंजी के लिए मिल अनुदान: जिला सचिव ने कहा कि आश्वासन के बावजूद बिहार कास्ट आधारित उद्योग प्रोत्साहन नीति अंतर्गत हाथ से काम करने वाले दुकानदारों के उत्थान हेतु औजार और पूंजी के लिए बिना ब्याज एक लाख अनुदान करने का प्रावधान नहीं किया गया. इस समाज पर अत्याचार बढ़ती जा बिना किसी बहस के विधानसभा से पारित काले कानून के कारण 1800 लोग झूठा मुकदमा के शिकार हो गए हैं.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर समाहरणालय के सामने विश्वकर्मा काष्ट शिल्पी विकास समिति के सदस्यों ने (March of Vishwakarma Kasht Shilpi Vikas Samiti) आक्रोश मार्च निकाल कर जमकर नारेबाजी की. जिले भर के विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी समिति के जुड़े लोगों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय पर जमकर किया प्रदर्शन किया. जिला सचिव ने कहा कि मांग पूरा नहीं हुई तो मार्च में विधानसभा का घेराव करेगी. प्रदर्शन में सभी जिले से विश्वकर्मा सामाज के लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें : Samastipur Crime News: कारोबारी की हत्या की साजिश नाकाम, पांच अपराधी गिरफ्तार

सरकार लोगों का रोजगार छिन रही है: समाहारणालय में प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी विश्वकर्मा समाज का दशा जस का तस है. कोई भी राजनीति पार्टी तरहिज नहीं दे रही है. वहीं लकड़ी उद्योग का स्थान प्लास्टिक लेता जा रहा है. आरा मशीन जब्त कर सरकार लोगों का रोजगार छिन रही है. हम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सरकार जिस तरह मछुवारे के अनुदान देती है उसी तरह विश्कर्मा समाज के लोगों के औजार खरीदने के लिए अनुदान दिया जाय.

"11 सूत्री मांगों को लेकर विश्वकर्मा समाज धरना-प्रदर्शन कर रही है. मांग को लेकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है. मांग पूरी नहीं होने पर मार्च में संगठन विधानसभा का घेराव करेगी. " -ब्रज किशोर शर्मा, प्रदर्शनकारी

औजार और पूंजी के लिए मिल अनुदान: जिला सचिव ने कहा कि आश्वासन के बावजूद बिहार कास्ट आधारित उद्योग प्रोत्साहन नीति अंतर्गत हाथ से काम करने वाले दुकानदारों के उत्थान हेतु औजार और पूंजी के लिए बिना ब्याज एक लाख अनुदान करने का प्रावधान नहीं किया गया. इस समाज पर अत्याचार बढ़ती जा बिना किसी बहस के विधानसभा से पारित काले कानून के कारण 1800 लोग झूठा मुकदमा के शिकार हो गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.