समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार (Youth JDU State Vice President Nishant Kumar) को 50 लाख की रंगदारी मांग की है. बदमाशों ने जदयू नेता के मुरादपुर वार्ड 3 मोहल्ला स्थित उनके घर पर पर्चा फेंककर धमकी दी है. पर्चा में पिस्टल से फायरिंग का स्केच बनाया गया है. उसमें लिखा है कि रंगदारी नहीं देने पर परिवार को खत्म कर दिया जाएगा. जिसके बाद से जदयू नेता और उसका परिवार के लोग दहशत में आ गए.
यह भी पढ़ें: मंत्री आलोक मेहता को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर दी गालियां
पर्चा में पिस्टल से फायरिंग का स्कैच: जानकारी के मुताबिक मुरादपुर गांव निवासी प्रशांत कुमार पोल्ट्री कारोबारी हैं. साथ ही युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद भी संभाल रहे हैं. रविवार सुबह जब उनकी नींद टूटी तो उन्होंने देखा कि उनके घर कैंपस में एक पर्चा फेंका हुआ है. पर्चा उठाया तो वह दंग रह गए. पर्चा में 50 लाख रंगदारी की मांग की गई थी. पर्चा पर नीचे पिस्टल से गोली फायर किए जाने का स्केच बना हुआ था. जिसे पूरा परिवार दहशत में आ गया. जिसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गयी.
नक्सलियों के हाथ होने की आशंका: रंगदारी मांगने के पीछे नक्सलियों के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. बंगरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना की सूचना इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जदयू नेता के घर पर जुट गई. मोरवा के पूर्व विधायक सह मध्य प्रदेश के जदयू प्रभारी विधा सागर निषाद भी मौके पर पहुंचकर परिवारिक सदस्यों का हालचाल जाना. साथ ही एनएच थाना बंगरा पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने को कहा.
सदर डीएसपी सेहबान हबीब फाखरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने को लेकर जानकारी दी है.
"सुबह जब गेट खोले तो वहां एक पर्चा पड़ा हुआ था. जिसमें परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी. मामले की शिकायत थाने में कर दी गयी है. पुलिस जांच कर रही है" -निशांत कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, जदयू