ETV Bharat / state

अपराधियों ने युवक को गोली मारकर लूटी बाइक, जांच में जुटी पुलिस - बनघारा बछकी गाछी के समीप घटी घटना

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक को गोली मारकर एक बाइक लूट ली गई. घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

etv bharat
युवक को गोली मार अपराधियों ने लूटी बाइक.
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:13 PM IST

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 11 बनघारा बछकी गाछी के समीप पूर्व से घात लगाए हथियार से लैस तीन अपराधी ने एक 21 वर्षीय युवक को गोली मारकर एक ग्लैमर बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. गोली युवक के बाईं बांह में लगी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, जहां घायल युवक की पहचान भुसवर पंचायत के वार्ड 8 निवासी बालेश्वर महतो के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप में हुई. घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है.

थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने दी जानकारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ग्लैमर बाइक नंबर BR09U 6394 पर सवार होकर दीपक कुमार उर्फ छोटू कुमार और पड़ोस के ही अजय कुमार पिता खुशी महतो दिनांक 22/7/20 दिन बुधवार की शाम दो जगह भोज खाने निकले थे, जिसमें एक जगह माधोपुर में भोज खाएं, जिसमें कुछ विलम्ब हो गई. वहीं दूसरे जगह समर्था कल्याणपुर के रास्ते होते हुए रामचंद्रपुर भोज खाने जा रहे थे.

रात के लगभग 10:00 बजे पूर्व से घात लगाए हथियार से लैश तीन अपराधियों ने बाइक रोककर चाबी खींचना चाहा, जिसका दीपक और अजय ने विरोध किया. अंत में अपराधियों ने गोली चलाया, जिससे अजय जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. वहीं दीपक के बाएं बांह में गोली लग गई, जिससे दीपक घायल हो गया. वहीं तीनों अपराधी दीपक के ग्लैमर बाइक पर सवार होकर कल्याणपुर की तरफ भाग निकले. थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

लॉक डाउन अवधि में विभूतिपुर में घट चुकी है कई घटनाएं
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि में विभूतिपुर में कई घटना घट चुकी है. अब लोग पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. बता दे विभूतिपुर में रेप कांड, लगातार तीन चार बाइक की चोरी, शीवनाथपुर के युवक का गायब होना, चकविदूलिया चौक पर गोली कांड, शराब माफिया जैसी बड़ी-बड़ी घटना लगातार घट रही है. वहीं पुलिस घटना पर अंकुश लगाने में और असफल साबित हो रहे हैं. अपराधियों का तांडव दिनोंदिन चरम पर है. अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 11 बनघारा बछकी गाछी के समीप पूर्व से घात लगाए हथियार से लैस तीन अपराधी ने एक 21 वर्षीय युवक को गोली मारकर एक ग्लैमर बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. गोली युवक के बाईं बांह में लगी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, जहां घायल युवक की पहचान भुसवर पंचायत के वार्ड 8 निवासी बालेश्वर महतो के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप में हुई. घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है.

थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने दी जानकारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ग्लैमर बाइक नंबर BR09U 6394 पर सवार होकर दीपक कुमार उर्फ छोटू कुमार और पड़ोस के ही अजय कुमार पिता खुशी महतो दिनांक 22/7/20 दिन बुधवार की शाम दो जगह भोज खाने निकले थे, जिसमें एक जगह माधोपुर में भोज खाएं, जिसमें कुछ विलम्ब हो गई. वहीं दूसरे जगह समर्था कल्याणपुर के रास्ते होते हुए रामचंद्रपुर भोज खाने जा रहे थे.

रात के लगभग 10:00 बजे पूर्व से घात लगाए हथियार से लैश तीन अपराधियों ने बाइक रोककर चाबी खींचना चाहा, जिसका दीपक और अजय ने विरोध किया. अंत में अपराधियों ने गोली चलाया, जिससे अजय जान बचाकर भागने में कामयाब रहा. वहीं दीपक के बाएं बांह में गोली लग गई, जिससे दीपक घायल हो गया. वहीं तीनों अपराधी दीपक के ग्लैमर बाइक पर सवार होकर कल्याणपुर की तरफ भाग निकले. थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

लॉक डाउन अवधि में विभूतिपुर में घट चुकी है कई घटनाएं
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि में विभूतिपुर में कई घटना घट चुकी है. अब लोग पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. बता दे विभूतिपुर में रेप कांड, लगातार तीन चार बाइक की चोरी, शीवनाथपुर के युवक का गायब होना, चकविदूलिया चौक पर गोली कांड, शराब माफिया जैसी बड़ी-बड़ी घटना लगातार घट रही है. वहीं पुलिस घटना पर अंकुश लगाने में और असफल साबित हो रहे हैं. अपराधियों का तांडव दिनोंदिन चरम पर है. अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.