ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 75 वर्षीय बुजुर्ग को घर में घुसकर मारी गोली, मौत - criminal shoot dead to old man

अपराधी घर के इकलौते चिराग को बुझाने की नियत से आए थे, लेकिन घर से बाहर नहीं निकलने पर पुत्र की बजाए पिता को गोली मार कर हत्या कर मौके से फरार हो गए. इस घटना से इलाके में मातम पसरा है. वहीं, परिजनों में दहशत का माहौल है.

samastipur
samastipur
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 5:29 PM IST

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया है.

जानकारी के मुताबिक देसरी गांव के निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग सीताराम महतो अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन-चार की संख्या में आए अज्ञात युवक उनके बेटे को बुलाने की बात कही. सीताराम महतो ने अपने पुत्र को आवाज दी, लेकिन बैधनाथ बाहर नहीं निकला. इससे गुस्साए अपराधियों ने वैद्यनाथ महतो को गोली मारकर मौके से फरार हो गए.

देखिए रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
परिजन गोली की आवाज सुन बाहर निकले, तब तक गोली लगने से सीताराम महतो की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की खबर सुन लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी गई. मौके पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः कैमूर: युवक की टांगी से मारकर निर्मम हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क की जाम

ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी सीताराम महतो के बजाए उनके पुत्र बैद्यनाथ महतो की हत्या करने की नियत से आए थे. लेकिन बैद्यनाथ महतो के घर से बाहर नहीं आने पर उनके पिता सीताराम महतो की ही गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया है.

जानकारी के मुताबिक देसरी गांव के निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग सीताराम महतो अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन-चार की संख्या में आए अज्ञात युवक उनके बेटे को बुलाने की बात कही. सीताराम महतो ने अपने पुत्र को आवाज दी, लेकिन बैधनाथ बाहर नहीं निकला. इससे गुस्साए अपराधियों ने वैद्यनाथ महतो को गोली मारकर मौके से फरार हो गए.

देखिए रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
परिजन गोली की आवाज सुन बाहर निकले, तब तक गोली लगने से सीताराम महतो की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की खबर सुन लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी गई. मौके पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः कैमूर: युवक की टांगी से मारकर निर्मम हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क की जाम

ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी सीताराम महतो के बजाए उनके पुत्र बैद्यनाथ महतो की हत्या करने की नियत से आए थे. लेकिन बैद्यनाथ महतो के घर से बाहर नहीं आने पर उनके पिता सीताराम महतो की ही गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.