समस्तीपुर: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव में 75 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बन गया है.
जानकारी के मुताबिक देसरी गांव के निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग सीताराम महतो अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान तीन-चार की संख्या में आए अज्ञात युवक उनके बेटे को बुलाने की बात कही. सीताराम महतो ने अपने पुत्र को आवाज दी, लेकिन बैधनाथ बाहर नहीं निकला. इससे गुस्साए अपराधियों ने वैद्यनाथ महतो को गोली मारकर मौके से फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
परिजन गोली की आवाज सुन बाहर निकले, तब तक गोली लगने से सीताराम महतो की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की खबर सुन लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी गई. मौके पर पहुंची विभूतिपुर पुलिस ने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: युवक की टांगी से मारकर निर्मम हत्या, आक्रोशित लोगों ने सड़क की जाम
ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी सीताराम महतो के बजाए उनके पुत्र बैद्यनाथ महतो की हत्या करने की नियत से आए थे. लेकिन बैद्यनाथ महतो के घर से बाहर नहीं आने पर उनके पिता सीताराम महतो की ही गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है.