समस्तीपुर: विथान थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रोसरा अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत सीहमा गांव निवासी पांडव यादव को कई थाने की पुलिस तलाश रही थी. बीती रात विथान थाना पुलिस ने पांडव यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: सहरसाः मोस्ट वांटेड अपराधी हन्नी भगत के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कर रही थी तलाश
अपराधी गिरफ्तार
कई मामले में फरार चल रहे अपराधी पांडव यादव उम्र 28 वर्ष के ऊपर कई मामले कई थाना में दर्ज हैं. लंबे समय से कई थाने की पुलिस पांडव यादव की तलाश कर रही थी. वहीं मंगलवार के दिन विथान थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टैंगराहा गायत्री मंदिर के सामने पुल के पास से लोडेड देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: अररिया में अपराध की योजना बनाते दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
कई मामला दर्ज
रोसड़ा अनुमंडल पुलिस कार्यालय में डीएसपी सहरियार अख्तर ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी है. गिरफ्तार पांडव यादव के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. यह अपराधी कई थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम दे रहा था. इसके खिलाफ लूट, हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं.