ETV Bharat / state

Samastipur News: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर वाहन चालक से की थी 98 हजार की लूट, पुलिस ने गोपालगंज से किया गिरफ्तार - लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार

समस्तीपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लूटपाट करने वाला अपराधी गिरफ्तार हो गया है. जिला पुलिस ने उक्त अपराधी को गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र से पकड़ा है. गिरफ्तार बदमाश फर्जी पुलिस बनकर एक वाहन चालकर से 89 हजार रूपये की लूट कर ली थी. पुलिस ने लूटी गई रकम भी बरामद कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार
समस्तीपुर में फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : May 31, 2023, 10:58 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मथुरापुर ओपी थाने की पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 19 मई को मथुरापुर थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस अधिकारी (Fake Police Officer In Samastipur) बनकर सीट बेल्ट नहीं लगाने और कागजात की जांच कर मैजिक ड्राइवर से 89 हजार रुपये की लूट करने वाला पेशेवर अपराधी कन्हैया उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने किया है.

ये भी पढ़ें- पटना में फर्जी पुलिस बन लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

पुलिस बनकर लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार: जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मोहम्मद हैदर जो मैजिक मालिक है. वह अपना गाड़ी स्वयं चलाता है. मोहम्मद हैदर अपने पिकअप पर गड्ढा लोड कर सीतामढ़ी से डिलीवरी देकर 89 हजार रुपये लेकर कल्याणपुर होते हुए बेगूसराय जा रहा था. इसी क्रम में मुक्तापुर गुमती के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो ब्लू कलर के सफारी सूट पहना हुआ था. वह अपने आप को नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी बताते हुए मोटरसाइकिल से मैजिक को ओवरटेक किया. मैजिक गाड़ी को रोककर सीट बेल्ट और मास्क नहीं लगाने के कारण गाड़ी को साइड करने को कहा.

मैजिक वाहन चालक से लूटा था 98 हजार रूपये: पीड़ित के अनुसार उसने गाड़ी को नहीं रोका और आगे बढ़ाने लगा. जिसके बाद उक्त सख्स पीछा कर मैजिक को ओवरटेक कर रोका और गाड़ी में बैठ गया. इस दौरान मथुरापुर घाट स्थित ग्रामीण बैंक के पास गाड़ी के खलासी गुड्डू के पास रखे 89 हजार रुपये, गाड़ी की चाबी, मोबाइल और कागजात लेकर उतर गया. ड्राइवर से बोला तुम नगर थाने में आओ वहां चालान के बाद सारा सामान वापस मिल जाएगा. ड्राइवर और खलासी ने उसका पीछा किया. इसी दौरान जाम होने के कारण वह फरार हो गया.

गोपालगंज से पुलिस ने किया गिरफ्तार: पिकअप ड्राइवर सह मालिक ने घटना के बाद मथुरापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए गोपालगंज के थावे से लूटपाट करने वाले फर्जी पुलिस कन्हैया उपाध्याय को गोपालगंज जिला के थावे से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से लूटे गए 89 हजार रुपये और गाड़ी की चाबी भी बरामद कर लिया गया.

"गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में ठगी के आरोप में पटना, वैशाली जिले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 89 हजार रुपये नगद, गाड़ी की चाबी बरामद किया गया है. गिरफ्तार फर्जी पुलिस पदाधिकारी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है."- विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मथुरापुर ओपी थाने की पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 19 मई को मथुरापुर थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस अधिकारी (Fake Police Officer In Samastipur) बनकर सीट बेल्ट नहीं लगाने और कागजात की जांच कर मैजिक ड्राइवर से 89 हजार रुपये की लूट करने वाला पेशेवर अपराधी कन्हैया उपाध्याय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने किया है.

ये भी पढ़ें- पटना में फर्जी पुलिस बन लूटपाट करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

पुलिस बनकर लूटपाट करने वाला बदमाश गिरफ्तार: जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, मोहम्मद हैदर जो मैजिक मालिक है. वह अपना गाड़ी स्वयं चलाता है. मोहम्मद हैदर अपने पिकअप पर गड्ढा लोड कर सीतामढ़ी से डिलीवरी देकर 89 हजार रुपये लेकर कल्याणपुर होते हुए बेगूसराय जा रहा था. इसी क्रम में मुक्तापुर गुमती के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो ब्लू कलर के सफारी सूट पहना हुआ था. वह अपने आप को नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी बताते हुए मोटरसाइकिल से मैजिक को ओवरटेक किया. मैजिक गाड़ी को रोककर सीट बेल्ट और मास्क नहीं लगाने के कारण गाड़ी को साइड करने को कहा.

मैजिक वाहन चालक से लूटा था 98 हजार रूपये: पीड़ित के अनुसार उसने गाड़ी को नहीं रोका और आगे बढ़ाने लगा. जिसके बाद उक्त सख्स पीछा कर मैजिक को ओवरटेक कर रोका और गाड़ी में बैठ गया. इस दौरान मथुरापुर घाट स्थित ग्रामीण बैंक के पास गाड़ी के खलासी गुड्डू के पास रखे 89 हजार रुपये, गाड़ी की चाबी, मोबाइल और कागजात लेकर उतर गया. ड्राइवर से बोला तुम नगर थाने में आओ वहां चालान के बाद सारा सामान वापस मिल जाएगा. ड्राइवर और खलासी ने उसका पीछा किया. इसी दौरान जाम होने के कारण वह फरार हो गया.

गोपालगंज से पुलिस ने किया गिरफ्तार: पिकअप ड्राइवर सह मालिक ने घटना के बाद मथुरापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए गोपालगंज के थावे से लूटपाट करने वाले फर्जी पुलिस कन्हैया उपाध्याय को गोपालगंज जिला के थावे से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से लूटे गए 89 हजार रुपये और गाड़ी की चाबी भी बरामद कर लिया गया.

"गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में ठगी के आरोप में पटना, वैशाली जिले में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 89 हजार रुपये नगद, गाड़ी की चाबी बरामद किया गया है. गिरफ्तार फर्जी पुलिस पदाधिकारी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है."- विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.