ETV Bharat / state

समस्तीपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल

Land Dispute In Samastipur: समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट
समस्तीपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 5:23 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया है. इधर घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और पूरे घटना की जानकारी ली.

समस्तीपुर में जमीन विवाद: प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बड़हगामा गांव की है, जहां स्थानीय सुरेश चंद्र झा और राम बहादुर चौधरी बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में खुनी संघर्ष हो गया. बताया जाता है कि बहादुर चौधरी अपने कुछ समर्थकों के साथ मिलकर सुरेश चंद्र झा के घर में घुस गए, जहां मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

घायलों को इलाज के लिए किया भर्ती: इधर मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बताया गया कि घटना में सुरेश चंद्र झा, उनके पुत्र रामबाबू झा, विक्रम कुमार झा और नाती आदर्श कुमार चौधरी जख्मी हो गए. वहीं इस मामले को लेकर खानपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"मारपीट की घटना के बारे में सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी व्यक्ति से पूछताछ किया है. जमीनी मामले को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि लूटपाट की जानकारी नहीं है, लेकिन घायलों ने बताया कि उनलोगों ने घर में घुसकर लाखों रुपए नगदी एवं जेवरात लूट लिए. पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी"- मोहम्मद फहीम, खानपुर थाना अध्यक्ष

पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत.. 7 घायल

पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO वायरल

समस्तीपुर: समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया है. इधर घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और पूरे घटना की जानकारी ली.

समस्तीपुर में जमीन विवाद: प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बड़हगामा गांव की है, जहां स्थानीय सुरेश चंद्र झा और राम बहादुर चौधरी बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में खुनी संघर्ष हो गया. बताया जाता है कि बहादुर चौधरी अपने कुछ समर्थकों के साथ मिलकर सुरेश चंद्र झा के घर में घुस गए, जहां मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

घायलों को इलाज के लिए किया भर्ती: इधर मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बताया गया कि घटना में सुरेश चंद्र झा, उनके पुत्र रामबाबू झा, विक्रम कुमार झा और नाती आदर्श कुमार चौधरी जख्मी हो गए. वहीं इस मामले को लेकर खानपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"मारपीट की घटना के बारे में सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी व्यक्ति से पूछताछ किया है. जमीनी मामले को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि लूटपाट की जानकारी नहीं है, लेकिन घायलों ने बताया कि उनलोगों ने घर में घुसकर लाखों रुपए नगदी एवं जेवरात लूट लिए. पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी"- मोहम्मद फहीम, खानपुर थाना अध्यक्ष

पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत.. 7 घायल

पढ़ें-गोपालगंज में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.