समस्तीपुरः 10 साल बाद सीपीआई (एम) के नेता अजय कुमार ने विभूतिपुर सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने जदयू को यहां काफी अंतर से मात दिया. जदयू के रामबालक सिंह यहां से तीसरी बार जीत के लिए जंग लड़ रहे थे.
जिले की दस सीटों में से विभूतिपुर सीट ऐसी रही जहां से सीपीआई (एम) के नेता ने सबसे ज्यादा अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी. यहां जीत का अंतर 34 हजार वोटों से भी ज्यादा का रहा.
सीपीआई (एम) विधायक अजय कुमार ने कहा कि इस बार जनता ने जाति से उपर उठकर वोट किया. युवाओं ने काफी बढ़चढ़ कर चुनाव में हिस्सा लिया.
दस साल बाद सीपीआई (एम) की वापसी
बता दें कि इस बार विधानसभा चुनाव में विभूतिपुर से माकपा ने अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा हासिल की है. जबकि जदयू की यहां से तीसरी बार जीतने की तमन्ना पूरी नहीं हो सकी. दस साल बाद सीपीआई (एम) के नेता ने यहां दोबारा वापसी की है. माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अजय कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामबालक सिंह को भारी अंतर से पराजित कर दिया.